नई दिल्ली। देश भर के आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) में छोटे बच्चे अब बिना गड़बड़ी के आसानी से गर्म व पौष्टिक भोजन (Nutritious food) पा सकेंगे। सही तरीके से उन्हें गर्म भोजन सुनिश्चित करने को अब उस व्यवस्था की ऑनलाइन निगरानी होगी। इसके लिए 14 लाख से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में हॉटकुक्ड मील योजना को और बेहतर तरीके से लागू किया जाएगा।
मोबाइल एप के जरिए किसी भी केंद्र की वास्तविक लोकेशन व हालत जानी जा सकेगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मोबाइल फोन से लाइव फोटो लिया जाएगा। मोबाइल ऐप में पहले से मौजूद विवरण से उसका मिलान होगा। इस तरह पात्र बच्चों को समय पर व पोषणयुक्त गर्म भोजन मिलना सुनिश्चित हो सकेगा।
मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक इसके प्रभावी नतीजे आने पर इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा। इससे जहां भोजन की गुणवत्ता तय होगी, वहीं केवल पात्र बच्चों तक गरम भोजन पहुंचेगा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved