img-fluid

बड़ी खबर : अब आधार कार्ड पर नहीं होगा ये नाम, UIDAI ने दी जानकारी

September 06, 2021

नई दिल्ली: आधार कार्ड (Aadhar card) धारकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप आधार कार्ड (Aadhar card) में किसी तरह का बदलाव करने जा रहे हैं तो आपके पिता (Father) या पति (Husband) के साथ कार्ड (Card) में रिश्ते की पहचान सामने नहीं आएगी. यानी अब आधार कार्ड में पति या पिता का नाम अनिवार्य (Mandatory) नहीं रह गया है. अब यह सिर्फ आपकी विशिष्ट पहचान का माध्यम रह गया है. आइए जानते हैं अब क्या है आधार कार्ड के जरूरी दस्तावेज.

आधार कार्ड पर बदल जाएंगे रिश्‍ते
दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर रंधीर सिंह ने जब पत्नी के आधार कार्ड में घर का पता बदलने पर ‘वाइफ आफ’ की जगह ‘केयर आफ’ में उनका नाम आया तो वो हैरान रह गए. पहले उन्हें लगा कि कंप्यूटर सिस्टम में कोई दिक्कत होगी लेकिन बाद में जब वे आधार कार्ड में बदलाव के लिए पोस्ट आफिस, बैंक व अन्य कई अधिकृत केंद्रों पर गए, लेकिन सभी केंद्रों पर केयर आफ में ही उनका नाम आ रहा था.


दरअसल, सिंह पहले अशोक विहार पुलिस कालोनी में रहते थे लेकिन रिटायर होने के बाद पीतमपुरा में रहने लगे हैं. इसलिए वे परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड में पता बदलने के लिए गए थे. बेटे के आधार कार्ड में बदलाव पर पिता का नाम की जगह केयर आफ आ रहा था.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला
इस बारे में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018 में आधार को लेकर सुप्रीम कोर्ट का विस्तृत फैसला आया था। उस फैसले में लोगों की निजता की बात की गई है और उस आधार पर ही अब आधार कार्ड में रिश्तों की जानकारी नहीं दी जा रही है। हालांकि यह बदलाव किस साल के किस महीने से किया गया, इसकी जानकारी यूआइडीएआइ की तरफ से नहीं दी गई.

Share:

  • इंडिगो ने निरस्त की बेंगलुरु उड़ान

    Mon Sep 6 , 2021
    यात्री हुए परेशान, कंपनी ने बताया प्लांड कैंसिलेशन इंदौर।  इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल  (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर सोमवार को बेंगलुरु (Bangalore)  जाने वाले यात्रियों (passengers) को परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो (Indigo) ने दोपहर में बेंगलुरु से इंदौर आकर वापस बेंगलुरु जाने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved