इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंडिगो ने निरस्त की बेंगलुरु उड़ान

  • यात्री हुए परेशान, कंपनी ने बताया प्लांड कैंसिलेशन

इंदौर।  इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल  (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर सोमवार को बेंगलुरु (Bangalore)  जाने वाले यात्रियों (passengers) को परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो (Indigo) ने दोपहर में बेंगलुरु से इंदौर आकर वापस बेंगलुरु जाने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया। एक ओर जहां एयरपोर्ट (Airport)  पहुंचे यात्री इससे परेशान थे, वहीं कंपनी ने इसे प्रीप्लांड कैंसिलेशन बताया।


विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस की उड़ान (6ई-6657/6658) दोपहर 2.45 बजे बेंगलुरु से इंदौर आकर 3.30 बजे वापस बेंगलुरु जाती है। इस फ्लाइट से जाने वाले यात्री सुबह 10 बजे के बाद ही एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए थे, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्रियों को बताया गया कि यह फ्लाइट निरस्त है। इस पर यात्रियों की एयर लाइंस स्टाफ से बहस भी हुई। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशनल कारणों से इस फ्लाइट को काफी पहले निरस्त घोषित किया गया था और यात्रियों को इसकी जानकारी मेल और मैसेज के जरीए दी गई थी, जिन यात्रियों तक जानकारी नहीं पहुंच पाई ऐसे कुछ यात्री एयरपोर्ट पहुंचे, जिन्हें रिफंड या बाद की बुकिंग का विकल्प दिया गया।

Share:

Next Post

मुंबई में 7 पेंग्विन की देखभाल के लिए 15 करोड़ का टेंडर

Mon Sep 6 , 2021
मुंबई। माहाराष्ट्र में कई गाओ ऐसे है जहां मूल भूत सुविधाओ के लिए लोग संघर्ष कर रहे है वही मुंबई के भायखला चिड़ियाघर में पेंग्विन (Penguin) की देखभाल के लिए 15 करोड़ रुपये के टेंडर निकले जाएंगे। कांग्रेस ने तीन साल के लिए 7 पेंग्विन की देखभाल के लिए 15 करोड़ के टेंडर के फैसले […]