img-fluid

केरल में अब Zika Virus का हमला, केन्‍द्र ने भेजी टीम

July 10, 2021

तिरूवनंतपुरम। केरल (Kerala) में जीका वायरस संक्रमण (Zika virus infection) के मामले शुक्रवार को 14 हो गए जिसके बाद प्रदेश को सतर्क (alert) कर दिया गया है. इस बीच जीका वायरस (Zika virus) की स्थिति पर नजर रखने और मामलों के प्रबंधन में राज्य सरकार को सहयोग देने के लिए विशेषज्ञों का छह सदस्यीय केंद्रीय दल दक्षिणी राज्य भेजा (Six member central team sent to southern state) गया है.
राज्य में बृहस्पतिवार को मच्छरों के काटने से होने वाली इस बीमारी का पहला मामला 24 साल की गर्भवती महिला में सामने आया. राज्य सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) ने शुक्रवार को 13 और ऐसे मामलों की पुष्टि की. इस तरह शुक्रवार को जीका वायरस संक्रमण के कुल मामले 14 हो गये. जीका के लक्षण डेंगू की तरह हैं जिनमें बुखार, त्वचा पर चकत्ते और जोड़ों में दर्द होना शामिल है. प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि जीका संक्रमण की रोक-थाम के लिये कार्रवाई योजना तैयार की गयी है. जिला चिकित्सा अधिकारियों की बैठक में मंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को बुखार होने पर जांच करानी चाहिए.



दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘‘केरल से जीका के कुछ मामले आये हैं. हालात पर नजर रखने और राज्य सरकार को सहयोग देने के लिए छह सदस्यीय दल को वहां पहुंचने और जीका के प्रबंधन में राज्य सरकार को सहयोग देने के लिए निर्देश दिये गये हैं. इनमें सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, मच्छर जनित रोगों के विशेषज्ञ और एम्स के विशेषज्ञ आदि शामिल हैं. ’’

Share:

  • Shravan 2021 : सोया भाग्य जगाने के लिए इस सावन अपनी राशि के अनुसार ही करें शिव की पूजा

    Sat Jul 10 , 2021
    डेस्क। सनातन परंपरा में पूजे जाने वाले सभी देवी-देवताओं में भगवान शिव सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं। जिनकी साधना-आराधना के लिए श्रावण मास अति उत्तम माना गया है। कोरोना काल में इस बार सावन के महीने (Shravan 2021) की शुरुआत 25 जुलाई 2021 से प्रारंभ हो रहा है और 22 अगस्त 2021 तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved