बड़ी खबर

एनटीए ने यूजीसी-नेट, डीयू प्रवेश, इग्नू ओपेनमेट सहित 6 परीक्षाओं की तिथि की घोषित

नई दिल्ली । केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट), दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) एआईईईए, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ओपेनमेट, पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 6 से 11 सितंबर तक, यूजीसी-नेट 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 तक आयोजित की जाएगी। इग्नू ओपेनमेट की परीक्षा 15 सितंबर को और पीएचडी प्रवेश परीक्षा 4 अक्टूबर को होगी। आईसीएआर एआईईईए 7 और 8 सितंबर को होगी।

प्रवेश परीक्षा की तारीखें गृह मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के परामर्श से तय की गई हैं। एनटीए ने यहां जारी अधिसूचना में कहा गया है, बड़ी संख्या में छात्रों की शैक्षणिक रुचि को ध्यान में रखते हुए, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सितंबर में विभिन्न प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए एमएचआरडी (अब एमओई) के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है।

परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों और उनके माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम परीक्षाओं और अनुसूची में बदलाव के लिए संबंधित परीक्षा वेबसाइटों और आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।

एनटीए ने शुरुआत में इन सभी परीक्षाओं को मई और जून के महीनों के लिए निर्धारित किया था, लेकिन कोरोना महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन के कारण सब कुछ स्थगित करना पड़ा। एनटीए ने हाल ही में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मुख्य) और राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी परीक्षा की तारीखों की घोषणा की। जेईई-मेन्स 1 से 6 सितंबर तक और नीट) यूजी 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

Share:

Next Post

संसद के अगले सत्र में रक्षा ऑफसेट पर कैग की रिपोर्ट होगी पेश: सीतारमण

Sun Aug 23 , 2020
नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रक्षा ‘ऑफसेट’ के काम पर कैग की रिपोर्ट संसद के आगामी सत्र में पेश की जाएगी। सीतारमण ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी। ज्ञात हो कि भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की ‘ऑफसेट’ के प्रदर्शन संबंधी रिपोर्ट को संसद के गत सत्र […]