विदेश

पाकिस्तान में मौतों की संख्या पांच हजार के करीब


इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना वायरस के 2,980 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक 2,37,489 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं संक्रमण की वजह से 4,922 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 2,236 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

दूसरी तरफ ईरान में गुरुवार सुबह तक संक्रमण से 200 लोगों की मौत हो गई। महामारी से एक दिन में जान गंवाने वालों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के लिए वह लोग दोषी हैं, जो दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं।

वहीं, मिस्र में कोरोना वायरस के 1025 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 78304 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी सूचना दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खलीद मेगाहेद ने बयान जारी कर बताया कि कोरोना के कारण 75 और मरीजों की मौत होने के साथ ही यहां इससे मरने वालों की संख्या 3564 पहुंच गयी है जबकि 523 और मरीज इससे स्वस्थ्य हुए हैं। यहां कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 22241 हो गया है।

उल्लेखनीय है कि मिस्र में कोरोना का पहला मामला गत 14 फरवरी को सामने आया था। मिस्र ने एक जुलाई से गत तीन महीनों से निलंबित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दोबारा शुरु करने का फैसला किया था। मिस्र में तीन महीने के बाद रात के कर्फ्यू में ढील दी थी और होटल, कैफे, थिएटर, सिनेमा घर तथा पर्यटकों के लिए म्यूजियम को सीमित क्षमता के अनुसार खोलने का फैसला किया था।

Share:

Next Post

ब्राजील में कोरोना मामले नहीं हो रहे कम, संख्‍या 17 लाख के पार पहुंची

Thu Jul 9 , 2020
ब्रासिलिया । ब्राजील में कोरोना वायरस के 44571 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 17 लाख 13 हजार 160 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। इस संबंध में मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से 1223 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की […]