विदेश

यूक्रेन वायुसेना विमान दुर्घटना में मरनेवालों की संख्‍या 26 हुई


मॉस्को । यूक्रेन वायुसेना विमान दुर्घटना में मरनेवालों की संख्‍या 26 हो गई है । विमान पर सवार सिर्फ एक यात्री जीवित बचा है । उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को शोक की घोषणा कर दी है और हादसे की जांच होने तक एएन–26 विमानों के उ़़डान भरने पर रोक लगा दी। उन्होंने दुर्घटना स्थल का भी दौरा किया है ।

बतादें कि एंटोनोव-26 विमान चालक दल के सात सदस्यों और सैन्य विमानन स्कूल के 20 कैडेटों के साथ उ़़डान भर रहा था। इसे राजधानी कीव से लगभग 400 किलोमीटर दूर चुहिव हवाई अड्डे पर उतरना था। लेकिन, इससे पहले ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें आग लग गई। शुरू में दो व्यक्ति जीवित बचे थे। हालांकि, एक व्यक्ति ने बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विमान हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

Share:

Next Post

संयुक्त राष्ट्र में रूस और चीन ने लीबिया पर नहीं होने दी एक रिपोर्ट जारी

Sun Sep 27 , 2020
संयुक्त राष्ट्र । रूस और चीन ने संयुक्त राष्ट्र की लीबिया पर एक रिपोर्ट को जारी होने से रोक दिया। रिपोर्ट में रूस पर आरोप लगाए हैं कि उसने लीबिया में कमांडर खलीफा हिफ्तार के नेतृत्व वाले गुट को हथियारों की मदद देकर अंतरराष्ट्रीय नियमों की अवहेलना की है। रिपोर्ट को जारी होने से रोकने […]