जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

वजन घटाने के साथ कोलेस्‍ट्राल को कंट्रोल करता है ओट्स, जानें अन्‍य गजब के फायदें

ओट्स यानि जौ का दलिया जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल नाश्ते में किया जाता है। ओट्स एक ऐसा अनाज है जिसे आमतौर पर ओटमील (oatmeal) के रूप में खाया जाता है। ओटमील हेल्थ के लिए बेहद उपयोगी है जो बाजार में अलग-अलग तरह से कई फ्लेवर्स में मौजूद रहता है। ओट्स को सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, इसमें विशेष प्रकार का फाइबर ‘बीटा ग्लूकैन’ भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो सेहत के लिए बेहद उपयोगी है।

ओट्स सुबह के लिए सबसे बेस्ट और हेल्दी नाश्ता है जो पूरा दिन आपको हेल्दी रखता है। रोजाना आप अगर 30 से 40 ग्राम ओट्स का सेवन करते हैं तो इससे आपके शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं। ओट्स में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो पाचन को दुरूस्त रखता है। इसमें बीटा ग्लूकेन (beta glucan) की मात्रा काफी अधिक होती है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है।

ओट्स के फायदे:
ओट्स वजन को कंट्रोल (weight control) रखता है। इसे खाने से मेटाबोलिज्म तेज होता और कैलोरी तेजी से बर्न होती हैं। नाश्ते में ओट्स खाने से आपको ज्यादा समय तक भूख नहीं लगती।

इसमें लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स रहता है जो ब्लड शुगर (blood sugar) को कंट्रोल रखता है। इसमें मौजूद फाइबर हार्ट के लिए भी बेहतर है इससे कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) भी कम रहता है।

ओट्स में कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम और विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स(Vitamin B-complex) अधिक मात्रा में होता है, ये नर्वस सिस्टम को दुरुस्त रखता है।


ओट्स कब्ज की समस्या का भी उपचार करता है।

ओट्स तनाव भी कंट्रोल करता है। इसमें मैग्नीशियम (magnesium) पाया जाता है, जो तनाव को कम करने में मदद करता है, क्योंकि ये सेरोटोनिन हार्मोन रिलीज करता है।

ओट्स का सेवन स्किन (Skin) में निखार लाने के लिए भी किया जा सकता है। एक चम्मच ओट्स को कच्चे दूध में भिगोकर उसका पेस्ट बना लें, अब इस पेस्ट को मुंह व हाथ-पैरों पर लगाएं, इससे स्किन में निखार आएगा।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

आंध्रा के मुख्यमंत्री ने जावड़ेकर से रायलसीमा लिफ्ट योजना पर्यावरण को मंजूरी देने का अनुरोध किया

Mon Jul 5 , 2021
अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री (Andhra CM) वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan mohan Reddi) ने सोमवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) को प्रस्तावित रायलसीमा लिफ्ट योजना (RLS) के लिए जल्द से जल्द पर्यावरण मंजूरी (Environmental clearance) देने के लिए पत्र लिखा। रेड्डी ने जावड़ेकर से कहा, “यह […]