नई दिल्ली। समुद्र शास्त्र (oceanography) में व्यक्ति के शरीर के विभिन्न अंगों के जरिए उसके गुणों-भविष्य आदि का आंकलन करने के तरीके बताए हैं. इससे जाना जा सकता है कि लड़का या लड़की (Boy or girl) कितना लकी है और वह कैसा जीवनसाथी साबित होगा. आज हम लड़कियों की उंगलियों के जरिए उनके भाग्य और स्वभाव (fate and nature) के बारे में जानते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार लड़कियों की अंगुलियों की बनावट के जरिए ये जान सकते हैं कि वे कितनी भाग्यशाली हैं और अपने पति के लिए कितनी लकी साबित होंगी.
लड़की की उंगलियों से जानें भाग्य
– समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों की उंगलियां (Fingers) छोटी होती हैं, वे खूब पैसा खर्च करती हैं. इन लड़कियों को महंगी चीजें खरीदने का शौक होता है. वे बन-ठन कर रहना पसंद करती हैं. लेकिन ये लड़कियां रिश्ते निभाने में भी अव्वल होती हैं. ये हर हाल में अपने पति का साथ देती हैं और उसका सपोर्ट करती हैं. हालांकि ये जरूरत से ज्यादा खुले विचार की होती हैं इसलिए इनकी सभी से जम नहीं पाती है.
– जिन लड़कियों की उंगलियां गोल और लंबी होती हैं, उन्हे समुद्र शास्त्र में बहुत लकी माना गया है. इनका स्वभाव बहुत अच्छा होता है. वे कम बोलकर भी सभी का दिल आसानी से जीत लेती हैं. ये लड़कियां अच्छी बिजनेसवूमन साबित होती हैं और पति का बिजनेस में साथ दें तो उनकी किस्मत चमका देती हैं. इनके पति बिजनेस में खूब पैसा कमाते हैं.
– जिन लड़कियों की उंगलियां आगे से पतली हों और पोर बराबर मोटाई के हों, ऐसी लड़कियां सुखी विवाहित जीवन जीती हैं. ये अपने पति को बहुत प्यार करती हैं और उसकी परवाह करती हैं. ऐसी लड़कियां अपने पति के लिए बहुत भाग्यशाली साबित होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
Share: