बड़ी खबर

ओडिशा : राउरकेला स्टील प्लांट में गैस रिसाव से चार लोगों की मौत

भुवनेश्वर । राउरकेला स्टील प्लांट में बुधवार को जहरीली गैस के रिसाव से चार लोगों की मौत हो गई है। 6 लोग बीमार हैं जिन्हें शहर के इस्पात जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राउरकेला स्टील प्लांट के कोल केमिकल डिपार्टमेंट में बुधबार की सुबह जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण मेंटेनेंस के काम में लगे 10 ठेका मजदूर प्रभावित हो गये। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने पहले दो लोगों को मृत घोषित किया। इसके बाद चिकित्साधीन दो और मजदूरों की मौत हो गई। अभी भी 6 मजदूरों का इलाज चल रहा है।

राउरकेला के एसपी मुकेश कुमार भामू ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि गैस रिसाव कैसे हुआ।राउरकेला स्टील प्लांट की ओर से भी चार लोगों की मौत होने की बात की पुष्टि की गई है। मृतकों की पहचान गणेश चंद्र पेला (59), अभिमन्यु साहू (33), रवींद्र साहू (59) और ब्रह्मानंद पांडा (51) के रूप में हुई है।राउरकेला स्टील प्लांट की जनसंपर्क अधिकारी अर्चना सत्पथी ने कहा कि ये चारों ठेके पर काम कर रहे थे।हालांकि गैस रिसाव से कई अन्य श्रमिकों के प्रभावित होने की खबर थी लेकिन अर्चना सत्पथी का कहना है कि दुर्घटना स्थल पर केवल चार श्रमिक मौजूद थे। उधर, इन मौतों को लेकर श्रमिकों के बीच तनाव दिख रहा है।

Share:

Next Post

8 जनवरी से शुरू होगा 26 वां कोलकाता फिल्म फेस्टिवल, प्रदर्शित होंगी 131 फिल्में

Wed Jan 6 , 2021
कोलकाता । कोविड-19 संकट के बावजूद इस बार राजधानी कोलकाता में 26 वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि 26वां कोलकाता फिल्म महोत्सव 8 जनवरी से शुरू होगा। सीएम ने बताया कि 8 से 15 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले 26वें कोलकाता फिल्म महोत्सव में […]