• img-fluid

    OMG : Instagram Influencer ने की सारी हदें पार, चाकू से काटकर की मां की हत्या

  • December 18, 2020

    पूर्वी यूरोपीय देश मॉल्डोवा (Moldova) में एक लड़की ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी और अपनी मां की हत्या कर दी। 21 साल की एना लेकोविच (Anna Leikovic) की क्रूरता का पता इस बात से लगता है कि उसने किचन में इस्तेमाल होने वाले चाकू से पहले अपनी मां पर वार किया और फिर दिल व अन्य अंगों को काटकर शरीर से अलग कर दिया, जिसके बाद महिला की मौत हो गई।

    पुलिस ने 21 साल की एना लेकोविच (Anna Leikovic) को उसकी मां प्रस्कोव्या लेकोविच (Praskovya Leikovic) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। एना पर अभी कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि एना ही मुख्य संदिग्ध है। हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

    डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, ‘एना ने किचन में इस्तेमाल होने वाले चाकू से पहले अपनी मां पर वार किया और फिर दिल व अन्य अंगों को काटकर शरीर से अलग कर दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। 21 साल की एना लेकोविच एक मेडिकल स्टूडेंट और अपकमिंग इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर हैं।

    एना के इंस्टाग्राम (@leksaaam) पर 16।1 हजार फॉलोवर हैं और वह अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती थीं। एना की मां प्रस्कोव्या लेकोविच की उम्र 40 साल थी और वह जर्मनी में जॉब करती थी। डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, एना की मां को शक था कि उनकी बेटी ड्रग्स लेने लगी है और इसी के इलाज के लिए वह आई थीं। हत्या के पीछे भी इसी को कारण माना जा रहा है।

    Share:

    जनता की आजादी के मामले में भारत 111वें नंबर पर, जानिए अन्‍य देशों का हाल

    Fri Dec 18 , 2020
    नई दिल्‍ली । पिछले कुछ सालों में आपने देखा होगा कि भारत में जनता की आजादी को लेकर बहस जारी है. कई संगठन, पार्टियों और एक बड़े वर्ग को कहना है कि कुछ सालों से जनता की आजादी छीन ली गई है और लोकतंत्र पर असर पड़ा है. कई बार भारत में लोगों की आजादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved