मुंबई। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 8 घंटे काम करने की डिमांड को लेकर काफी चर्चा है। कई स्टार्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है और ज्यादातर लोगों ने दीपिका की इस डिमांड को सपोर्ट किया है। अब विक्रांत मैसी जो दीपिका के साथ काम कर चुके हैं, उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने दीपिका का सपोर्ट किया और कहा कि आने वाले समय में वह भी ऐसा कुछ कर सकते हैं।
विक्रांत भी करना चाहते हैं 8 घंटे काम
विक्रांत ने दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं खुद भी ऐसा करने वाला हूं जल्दी। हो सकता है आने वाले सालों में। मैं बाहर जाना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि हम कोलैब्रेट कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ 8 घंटे काम करूंगा। लेकिन इसके साथ ही यह एक च्वाइस हो सकती है क्योंकि अगर मेरा प्रोड्यूसर ऐसा नहीं कर पाएगा किसी वजह तो मैं समझ सकता हूं क्योंकि फिल्म बनाने में काफी चीजें देखनी पड़ती हैं।’
फीस कर देंगे काम
विक्रांत ने आगे कहा, ‘पैसा काफी जरूरी होता है, लेकिन मैं अपनी फीस कम कर दूंगा अगर मैं 8 घंटे काम करूंगा, 12 के बजाय। अगर मैं अपने प्रोड्यूसर को 12 घंटे नहीं दे सकता एक दिन का तो मैं अपनी फीस भी कम कर दूंगा। ऐसे ही तो लेना-देना होता है और रही बात दीपिका की तो मुझे लगता है एक मां होने के नाते वह डिजर्व करती हैं।’
बता दें कि दीपिका, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में प्रभास के साथ लीड रोल में थीं। हालांकि फिर रिपोर्ट्स आई कि दीपिका ने संदीप के सामने 8 घंटे काम करने और प्रॉफिट शेयर करने की डिमांड रखी जो संदीप को मंजूर नहीं थी इसी वजह से संदीप ने दीपिका को फिल्म से बाहर कर दिया। अब फिल्म में दीपिका को हटाकर संदीप ने तृप्ति डिमरी को लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved