img-fluid

21 जुलाई को श्री बजरंग सेना छत्तीसगढ़ चिरमिरी में निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा

July 06, 2025

  • 21 जुलाई को श्री बजरंग सेना छत्तीसगढ़ चिरमिरी में निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा
  • श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा के दिशा निर्देश पर होगा भव्य कावड़ यात्रा
  • कावड़ यात्रा में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

छत्तीसगढ़। एमसीबी हिंदूवादी संगठन श्री बजरंग सेना (MCB Hindu Organization Shree Bajrang Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा (Hitesh Vishwakarma) के मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रदेश के एमसीबी जिले के अंतर्गत आने वाले सबसे बड़े शहर और नगर पालिका निगम (Nagar Palika Nigam) का दर्जा प्राप्त चिरमिरी जहां पर श्री बजरंग सेना के तत्वाधान में सावन के पवित्र महीने में 21 जुलाई को भव्य और ऐतिहासिक कावड़ यात्रा (Historical Kavad Yatra) निकाली जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में सनातनी और बजरंग सेना के साथी शामिल होंगे, इस कार्यक्रम को लेकर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ प्रदेश में जहां एक तरफ संगठन मजबूत होगा वहीं पर ज्यादा से ज्यादा युवा साथी सनातनी संगठन श्री बजरंग सेना में जुड़ेंगे।


श्री बजरंग सेना छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश विश्वकर्मा ने बताया कि सावन के इस पवित्र महीने में श्री बजरंग सेना भव्य और ऐतिहासिक कावड़ यात्रा निकाल रही है। इस कावड़ यात्रा में मध्य प्रदेश के जबलपुर से महाकाल की टोली अद्भुत और दिव्य प्रदर्शन करेगी जो की चिरमिरी के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कावड़ यात्रा में शामिल होंगे जिसको लेकर श्री बजरंग सेना प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को ऐतिहासिक और भव्य कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने भी पहुंचा था जिसको मंत्री जी ने सहज स्वीकार किया है। कावड़ यात्रा में महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भारती सिंह और उनकी अद्भुत टीम इस कावड़ यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी साथ ही छत्तीसगढ़ी वाद्य यंत्रों के साथ यह कावड़ यात्रा और भी दिव्या और भाव होने की ओर अग्रसर है कावड़ यात्रा की तैयारी में श्री बजरंग सेना का एक-एक साथी पूरे तन मन के साथ लगा हुआ है। श्रीबजरंग सेना के इस कार्यक्रम को अद्भुत और दिव्या बनाने के लिए संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश यादव जिला अध्यक्ष सूरज देवांगन जिला उपाध्यक्ष विजय साहू अजय पांडे संतोष दीवान चंद्र प्रताप राजेश वर्मा राजेश बंजारे ज्योति सिंह मीरा सिंह सुकृत विश्वकर्मा ममता के साथ अन्य कई पदाधिकारी श्री बजरंग सेना के इस भव्य और ऐतिहासिक कावड़ यात्रा को दिव्या बनाने में हर एक स्तर पर लगे हुए हैं।

Share:

  • 10 hour shift, this is the total number of hours you will have to work in a week... This state government's big decision

    Sun Jul 6 , 2025
    New Delhi: Amid the ongoing debate in the country regarding working hours in a week, the Telangana government has taken a big decision. The government has approved the proposal of working for 10 hours every day for commercial units. Along with this, the limit of working hours in the entire week has also been set, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved