देश राजनीति

पत्नी और साली को नोटिस पर अभिषेक बनर्जी ने कहा : हम झुकने वाले नहीं

कोलकाता। कोयला घोटाले के मामले में पत्नी रुजिरा बनर्जी और साली मेनका गंभीर को सीबीआई नोटिस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वह ना तो डरने वाले हैं और ना ही झुकने वाले।

अभिषेक बनर्जी ने सीबीआई के नोटिस की प्रति के साथ ट्वीट किया है कि आज दोपहर दो बजे सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम पर एक नोटिस दिया। हमें देश के कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि, अगर उन्हें लगता है कि वे हमें डराने-धमकाने के लिए इन हथकंडों का उपयोग कर सकते हैं, तो वे गलत हैं। हम वे नहीं हैं, जिन्हें कभी झुकाया जा सकता है।


बता दें कि सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कोयला घोटाले में संलिप्तता के आरोप में रविवार की उनके कालीघाट स्थित शांतिनिकेतन कंप्लेक्स में नोटिस दिया है और 24 घंटे के अंदर जवाब देने कहा है। सीबीआई उनकी पत्नी से अगले 24 घंटे के अंदर पूछताछ करना चाहती है। सीबीआई के नोटिस के बाद अभिषेक की यह पहली प्रतिक्रिया आई है।

तृणमूल ने कहा : बदले की कार्रवाई
इधर सीबीआई नोटिस पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि भाजपा के इशारे पर सीबीआई ने बदले की कार्रवाई के तहत अभिषेक बनर्जी की पत्नी को नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा है कि अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण अमित शाह को दो दिन पहले ही अभिषेक बनर्जी के मुकदमे के अनुसार कोलकाता की कोर्ट ने हाजिर का आदेश दिया है। उसी का बदला लेने के लिए सीबीआई ने नोटिस भेजा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पश्चिम बंगाल में जल्द बनेगी विकास को गति देने वाली सरकार : पीयूष गोयल

Mon Feb 22 , 2021
नई दिल्‍ली। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने पश्चिम बंगाल में आधुनिक सुविधाओं से लैस विश्वस्तरीय हल्दीबाड़ी स्टेशन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही रेलमंत्री ने न्यू जलपाईगुड़ी-न्यू कूचबिहार रेलखंड के 126 किलोमीटर रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण सहित अन्‍य यात्री सुविधाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण से पूर्वोत्तर राज्यों के लिए परिवहन आसान हो […]