img-fluid

अफगानिस्तान की यह एक गलती और टूट जाएगा पाकिस्तान के साथ सीजफायर, ख्वाजा असिफ ने दी वॉर्निंग

October 22, 2025

डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच इस समय तनाव बढ़ा हुआ है. हाल ही में दोनों देशों के बीच संघर्ष छिड़ा. दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया. इसी के बाद सीजफायर हुआ है. अब इस युद्धविराम के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री (Defense Minister) ने अफगानिस्तान को वॉर्निंग दे दी है. उन्होंने कहा, संघर्षविराम काबुल के टीटीपी (TTP) पर नियंत्रण पर निर्भर है.


पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने हालिया बयान में कहा कि अफगानिस्तान के साथ हुआ युद्धविराम समझौता शर्तों पर आधारित है.उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समझौता इस बात पर निर्भर करता है कि अफगानिस्तान की इस्लामी अमीरात (तालिबान सरकार) पाकिस्तान पर हमले करने वाले विरोधी समूहों — जिनमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान शामिल है — को अपने नियंत्रण में रख सकती है या नहीं.

आसिफ ने साथ ही यह भी बताया कि युद्धविराम के लिए कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि यह युद्धविराम तब तक जारी रहेगा जब तक समझौते का उल्लंघन नहीं होता. उन्होंने कहा, यह बहुत स्पष्ट रूप से कहा गया था कि कोई भी घुसपैठ नहीं होगी और टीटीपी को उनकी जमीन पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. हमने इसे बार-बार दोहराया.

Share:

  • सनी देओल की फिल्म गदर का काजी ने छोड़ दी फिल्‍म इंडस्ट्री,अब करता है ये काम

    Wed Oct 22 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड के 90 के दशक में लीड हीरो के साथ साइड किरदार निभाने वाले करैक्टर आर्टिस्ट भी खूब मशहूर हुए। कुछ ऐसे एक्टर भी हुए जिनका नाम ऑडियंस को नहीं पता शायद लेकिन फिल्मों में उनके किरदारों को पसंद किया गया। एक ऐसा ही नाम है एक्टर इशरत अली (Ishrat Ali) का। आपको सनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved