
डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच इस समय तनाव बढ़ा हुआ है. हाल ही में दोनों देशों के बीच संघर्ष छिड़ा. दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया. इसी के बाद सीजफायर हुआ है. अब इस युद्धविराम के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री (Defense Minister) ने अफगानिस्तान को वॉर्निंग दे दी है. उन्होंने कहा, संघर्षविराम काबुल के टीटीपी (TTP) पर नियंत्रण पर निर्भर है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने हालिया बयान में कहा कि अफगानिस्तान के साथ हुआ युद्धविराम समझौता शर्तों पर आधारित है.उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समझौता इस बात पर निर्भर करता है कि अफगानिस्तान की इस्लामी अमीरात (तालिबान सरकार) पाकिस्तान पर हमले करने वाले विरोधी समूहों — जिनमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान शामिल है — को अपने नियंत्रण में रख सकती है या नहीं.
आसिफ ने साथ ही यह भी बताया कि युद्धविराम के लिए कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि यह युद्धविराम तब तक जारी रहेगा जब तक समझौते का उल्लंघन नहीं होता. उन्होंने कहा, यह बहुत स्पष्ट रूप से कहा गया था कि कोई भी घुसपैठ नहीं होगी और टीटीपी को उनकी जमीन पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. हमने इसे बार-बार दोहराया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved