देश

घटाया गया ऑनलाइन क्लास का वक्त, 6 साल की माहिरा ने की थी PM Modi से अपील

श्रीनगर। जम्‍मू-कश्‍मीर में पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए रोजाना होने वाली ऑनलाइन क्लासेज (online classes) का समय घटा दिया गया है। दरअसल होमवर्क से परेशान (bothered with homework) कश्मीर की रहने वाली 6 साल की माहिरा(Mahira) ने सीधे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से गुहार लगाई थी. जिसका असर भी हो गया। उसका कहना है कि हमारी ऑनलाइन क्लास 10 बजे शुरू होती है और दो बजे तक चलती है. जिसमें इंग्लिश, मैथ्स, उर्दू और ईवीएस पढ़ना पड़ता है.” बच्ची पीएम मोदी से पूछती है, “मोदी साहब बच्चों को आखिर इतना काम क्यों करना पड़ता है?” यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया।



वीडियो इतना शेयर हुआ कि जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा(Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha) तक पहुंच गया. उन्होंने वीडियो के वायरल होने के बाद स्कूली बच्चों पर दबाव कम करने के लिए जम्मू-कश्मीर में एक नीतिगत बदलाव की शुरुआत की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए रोजाना होने वाली ऑनलाइन क्लासेज को डेढ़ घंटे करने का तय किया है. यह दो सीजन में होगा. वहीं नौंवी से बारहवीं क्लास के लिए तीन घंटे से ज्यादा का सेशन नहीं होगा.
इससे पहले मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, “बहुत ही प्यारी शिकायत. स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है. बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, आनंद और आनंद से भरे होने चाहिए.”

Share:

Next Post

फिर सवालों के घेरे में आई Maggi, 99 फीसदी तक खतरनाक है नेस्ले के ये उत्पाद

Wed Jun 2 , 2021
  नई दिल्ली। आपकी दो मिनट में बनने वाली मैगी (Maggi) फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। मैगी की क्वालिटी पर फिर से सवाल उठ रहे हैं । मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले (nestle) की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कंपनी के 60 फीसदी फूड प्रोडक्ट्स को अनहेल्दी बताया गया है। […]