img-fluid

OpenAI का बड़ा धमाका इसी साल, पहली AI डिवाइस को लेकर सामने आई ये बात

January 20, 2026

डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की दुनिया में सबसे बड़े नामों में से एक OpenAI जो ChatGPT की क्रिएटर है अब एआई हार्डवेयर बनाने की दिशा में भी आगे आने की कोशिश कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सैन फ्रैंसिस्को की ये आई कंपनी इसी साल अपनी पहली एआई डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वैसे तो इस डिवाइस के बारे में कंपनी ने कोई ऑफिशियल या अलग जानकारी अभी तक साझा नहीं की है लेकिन जो खबरें मिली हैं उसके मुताबिक ये एक ऑडियो फोकस्ड वियरेबल डिवाइस हो सकती है।

ChatGPT मेकर ओपनएआई की तरफ से जिस एआई हार्डवेयर को डेवलप किया जा रहा है, उसकी शिपिंग इस साल यानी 2026 में नहीं होगी बल्कि 2027 की शुरुआत में इसकी शिपिंग हो सकती है। ध्यान दिया जाए तो ये बात कही जा रही है कि कंपनी तीन अलग-अलग गैजेट्स पर काम कर रही है।


  • Axios की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये एआई दिग्गज इस साल की दूसरी छमाही में अपने सबसे पहले हार्डवेयर को दुनिया के सामने लाएगी। ये जानकारी ओपनएआई के चीफ ग्लोबल ऑफिसर Chris Lehane की तरफ से आई है। उन्होंने Axios को बताया कि कंपनी अपनी पहली एआई हार्डवेयर डिवाइस को इस साल के आखिर में रिवील करने के लिए सही ट्रैक पर है। हालांकि उन्होंने किसी खास टाइमलाइन के बारे में जानकारी नहीं दी कि ये कब सामने आ सकता है।

    हालांकि जो खबरें बाजार में तैर रही हैं उनके मुताबिक OpenAI-Jony Ive एक कोलाब्रेशन के तहत तीन अलग-अलग एआई डिवाइस पर काम कर रहे हैं। इनमें से एक एआई वियरेबल होने वाली है, वैसे तो कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इसे लेकर अतीत में इनकार किया था लेकिन इसको लेकर चर्चा काफी पुख्ता तौर पर हो रही है। दूसरी डिवाइस एक टेबलटॉप डिवाइस हो सकती है जो पूरी तरह वॉइस कमांड पर चलने वाली है और तीसरी के बारे में कहा जा रहा है कि ये एक एआई पैन होने वाला है। इन डिवाइस की फंक्शनेलिटी और फीचर के बारे में फिलहाल इस समय कुछ अनुमान लगाना सही नहीं है क्योंकि अभी ये सब निर्माण के दौर में है।

    Share:

  • फिटनेस टेस्ट में फेल, फिर मिलेट्स से जीता विश्व बाजार, ये है शुभम तिवारी की प्रेरक कहानी

    Tue Jan 20 , 2026
    शहडोल के 30 वर्षीय युवा उद्यमी शुभम तिवारी की कहानी हर बेरोजगार युवा के लिए एक मिसाल है। नौकरी के लिए मेडिकल फिटनेस टेस्ट में असफल होने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी। तीन साल की कड़ी मेहनत से मिलेट्स उत्पादों पर रिसर्च कर विदेशों तक अपनी पहचान बना ली। जर्मनी से मंगाईं आठ अत्याधुनिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved