img-fluid

Oppo A94 स्‍मार्टफोन क्‍वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच, फीचर्स मिलेंगे जबरदस्‍त

March 08, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने नये व लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन Oppo A94 को आधिकारिक तौर पर जबरदस्‍त फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। आप‍को जानकारी के लिए बता दें कि यह पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए Oppo A93 का अपग्रेड है। नया Oppo फोन भी पिछले मॉडल के समान MediaTek Helio P95 चिपसेट और एमोलेड डिस्प्ले से लैस आता है। इसमें ओप्पो ए93 की तरह ही 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup)भी मिलता है। साथ ही इसमें ए93 की तुलना में बड़ी 4,310mAh बैटरी शामिल है। स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है।

Oppo UAE Site में लॉन्च डेट को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, ब्लास ने बताया था कि Oppo A94 इस महीने के अंत में आएगा।



Oppo A94 स्‍मार्टफोन खास फीचर्स (Smartphone special features)
6.43-इंच का फुल-एचडी+ (2,400×1,080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90% रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले सामान्य मोड में 135Hz टच सैंपलिंग रेट और गेम मोड में 180Hz रेट सपोर्ट करता है। डुअल-सिम (नैनो) Oppo A94 स्‍मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है और Oppo A94 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी95 (Octa-core MediaTek Helio P95) मिलता है, जो 8GB LPDDR4x रैम के साथ जुड़ा है। Oppo A94 स्‍मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है। इंटरनल स्टोरेज 128GB है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G एलटीई, ट्रिपल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स
बा‍त करें कैमरा फीचर्स की तो Oppo A94 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) के साथ आता है, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर के साथ एक वाइड-एंगल शूटर दिया गया है इसके अलावा एफ/2.4 अपर्चर के साथ एक मैक्रो शूटर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ एक मोनो सेंसर शामिल है। ओप्पो ने इस सेंसर के मेगापिक्सल का खुलासा नहीं किया है। Oppo A94 में फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। यह Oppo A93 के विपरीत है, जिसमें डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप शामिल है। बात करें बैटरी फीचर्स की तो Oppo A94 स्‍मार्टफोन में यह 4,310mAh बैटरी से लैस है, जो 30W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Share:

  • MS धोनी की कप्तानी को लेकर शरद पवार ने किया ये बड़ा खुलासा

    Mon Mar 8 , 2021
    नई दिल्ली। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने हाल ही में खुलासा किया कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम कप्तान के रूप में सुझाया था। एक सावर्जनिक सभा के दौरान उन्होंने कहा कि 2007 में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved