टेक्‍नोलॉजी

Oppo K7x स्मार्टफोन ये शानदार फीचर्स के साथ हो सकता है लांच

आज के इस आधुनिक युग में टैक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ स्‍मार्टफोन लेकर आ रही है । ओप्पो K7x एक रिपोर्ट के अनुसार गीकबेंच पर देखा गया है, इसके अलावा इसे एक नए आधिकारिक टीज़र में भी देखा गया है, जहां इसके स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले ही सामने आ चुके हैं। यह स्मार्टफोन 4 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाने वाला है। लिस्टिंग से पता चलता है कि ओप्पो K7x ने गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 511 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,644 स्कोर प्राप्त किया है। ओप्पो K7x का एक आधिकारिक टीज़र भी लॉन्च से पहले वीबो पर दिखाई दिया, जिससे पता चलता है कि स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट होगा।

सबसे पहले आगामी ओप्पो फोन की गीकबेंच डेटाबेस लिस्टिंग को MySmartPrice द्वारा देखा गया था। लिस्टिंग में मॉडल नंबर OPPO PERM00 है, यह नंबर ओप्पो K7x के लिए नजर आ रहा है। इसके माध्यम से यह भी पुष्टि हो जाती है कि स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 720 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसे 8GB रैम के साथ कपल किया जाने वाला है। लिस्टिंग में यह भी उल्लेख किया गया है कि स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 ओएस पर काम करने वाला है।

ओप्पो द्वारा वीबो पर सामने आये आधिकारिक टीज़र से इस बात की भी पुष्टि हो रही है क ईस मोबाइल फोन में आपको एक पंच-होल कटआउट भी मिलने वाला है, जिसमें फोन के फ्रंट कैमरा को जगह दी जाने वाली है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर को फोन के साइड में देखा जा सकता है, इसका मतलब है कि फोन में आपको एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है।

ओप्पो K7x का चीन में 4 नवंबर को यानी कल लॉन्च किया जाएगा। यह चीन में डबल इलेवन सेल के तहत उपलब्ध होगा– यह एक स्थानीय खरीदारी उत्सव है जो 11 नवंबर को होता है और इसे एकल दिवस के रूप में जाना जाता है। इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि फोन वैश्विक बाजारों में कब तक आने वाला है। अभी तक स्मार्टफोन की कीमत के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहं आई है।

कुछ समय पहले आई जानकारी को देखें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन यानी OPPO K7x में आपको एक 6.5-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलने वाली है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन के बारे में TENAA की लिस्टिंग से यह भी सामने आ चुका है कि इसमें आपको 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाले हैं। इस लिस्टिंग से यह भी सामने आता है कि स्मार्टफोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जो एक 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ आने वाला है। इस मोबाइल फोन में एक 4910mAh क्षमता के बैटरी भी मिलने वाली है।

Share:

Next Post

सट्टा बाजार में तुलसी सिलावट 30 पैसे तो गुड्डू के भाव ढाई रुपए तक

Tue Nov 3 , 2020
सांवेर में जबरदस्त मतदान 10 बजे तक ही 20 ‘ वोटिंग इंदौर। सट्टा बाजार भी सांवेर सीट को भाजपा के पक्ष में दिखा रहा है। सूत्रों के मुताबिक सट्टा बाजार ने तुलसी सिलावट का भाव 30 पैसे खोला है तो प्रेमचंद गुड्डू का भाव ढाई रुपए बताया जा रहा है। यानी सिलावट की जीत को […]