इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सट्टा बाजार में तुलसी सिलावट 30 पैसे तो गुड्डू के भाव ढाई रुपए तक

  • सांवेर में जबरदस्त मतदान
  • 10 बजे तक ही 20 ‘ वोटिंग

इंदौर। सट्टा बाजार भी सांवेर सीट को भाजपा के पक्ष में दिखा रहा है। सूत्रों के मुताबिक सट्टा बाजार ने तुलसी सिलावट का भाव 30 पैसे खोला है तो प्रेमचंद गुड्डू का भाव ढाई रुपए बताया जा रहा है। यानी सिलावट की जीत को लेकर सट्टा बाजार आशान्वित है। वहीं प्रदेश में सट्टा बाजार भाजपा के पक्ष में 15 से 17 सीटें आने की जानकारी दे रहा है। हालांकि यह तो 10 नवंबर को ही मालूम पड़ेगा कि सट्टा बाजार का आकलन क्या कहता है।

आशंका जताई जा रही थी कि कोरोना को लेकर मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह नजर नहीं आएगा, लेकिन आज सुबह शहर से लगी टाउनशिप और ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं में गजब का उत्साह नजर आया। कई मतदान केंद्र ऐसे थे, जहां सुबह 7 बजे के पहले ही कतार लग गई थी। कई क्षेत्रों में 10 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हो चुका है। शहर से जुड़े निपानिया, पीपल्याकुमार जैसे ग्रामी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें नजर आईं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के भंवरासला, ढाबली, रामपीपल्या सहित अन्य गांवों के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला मतदाता वोटिंग के लिए पहुंचे। कोरोना महामारी के मद्देनजर मतदाताओं के हाथ सेनिटाइज कराए जा रहे थे, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की जा रही थी।

मॉर्निंग वॉकर्स सीधे पहुंचे मतदान करने
जो मॉर्निंग वॉकर्स सुबह-सुबह घूमने निकले, वे घूमने के बाद सीधे मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे। पीपल्याकुमार के मतदान केंद्र पर तो सुबह 6.30 बजे से कतार लग गई थी। 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी संतुष्टि जाहिर की और कहा कि पहली बार इस तरह का मतदान देख रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में किसान भी बड़ी संख्या में पहुंचे
उज्जैन रोड और नेमावर रोड के गांवों में भी सुबह से मतदान अच्छा देखने को मिल रहा है। किसान बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण अभी खतों में काम भी चल रहा है, इससिलए सुबह-सुबह किसान मतदान करने पहुंच गए।

Share:

Next Post

अगर आप भी इस तरह कर रहे Mobile सेनिटाइज, तो हो सकता है नुकसान

Tue Nov 3 , 2020
नई दिल्ली। कोरोना काल में सबसे ज्यादा इस्तेमाल मोबाइल फोन का हुआ। लग रहा था कि पूरी दुनिया ही इसी में समा गई है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर शॉपिंग, वीडियो कॉलिंग, डॉक्टरों से चर्चा भी इसी पर हो रही थी। इस दौरान फोन का इस्तेमाल भी हुआ और खराब भी बहौत हुए। खराब होने […]