img-fluid

‘DMK सरकार की योजनाओं को खत्म करने की सोच भी नहीं सकते विपक्षी, विरोध करेगी जनता’, उदयनिधि का बयान

September 26, 2025

चेन्नई। प्रसिद्ध द्रविड़ नेता सी.एन. अन्नादुरई के शब्दों का जिक्र करते हुए उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन (CM Udhayanidhi Stalin) ने कहा कि अगर भविष्य में विपक्ष दल शिक्षा और छात्रों (Education and Students) के कल्याण को लेकर चल रही द्रमुक सरकार (DMK Government) की योजनाओं को बदलने की सोचेंगे भी तो वह ऐसा करने से डरेंगे, क्योंकि उन योजनाओं से लाभ पाने वाले लोग इसका विरोध करेंगे और उन्हें इसका सामना करना पड़ेगा।

अन्नादुरई 1967 से 1969 के बीच मुख्यमंत्री थे। उदयनिधि ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में उनकी उपलब्धियों की सूची दी। इनमें राज्य का नाम मद्रास से बदलकर तमिलनाडु रखना, तमिल और अंग्रेजी की दो-भाषा नीति को अपनाना, स्वाभिमान विवाहों को भी कानूनी मान्यता देने का भी जिक्र किया था। स्वाभिमान विवाह में बिना पंडित या धार्मिक रीति-रिवाजों के विवाह होता है।


उदयनिधि ने कहा, अन्ना ने कहा था कि अगर उनके जो उत्तराधिकारी सत्ता संभालेंगे, उन तीन योजनाओं को खत्म करने की सोचेंगे तो उनके दिल में डर रहेगा। वह इस बात से डरेंगे कि लोग उनके खिलाफ क्या करेंगे और जब तक विरोधियों के मन में यह डर रहेगा, तब तक अन्ना मुख्यमंत्री रहेंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इसे आज के समय के हिसाब से बदलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, हमारे मुख्यमंत्री और हमारी द्रविड़ मॉडल सरकार ने स्कूल के बच्चों के लिए नाश्ता योजना, पुडुमई पेन, तमिल पुधलवान और नान मुडलवान जैसी योजनाएं दी हैं। भविष्य में अगर कोई विरोधी इन योजनाओं को बदलने की सोच भी रखेगा तो उसके दिल में डर होगा। वह चिंतित होगा क्योंकि इसके लाभार्थी और समर्थक इसका विरोध करेंगे। जब तक ऐसा डर रहेगा, मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन मुख्यमंत्री रहेंगे।

Share:

  • BSNL 5G की तैयारी, इन शहरों में जल्द शुरू होगी सर्विस; सुपरफास्ट कनेक्टिविटी मिलेगी

    Fri Sep 26 , 2025
    डेस्क। BSNL ने देश के मैट्रो शहरो (Metro City) में 5G लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी (Government Telecom Company) साल के आखिर तक देश के बड़े शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है। भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) की 5G सर्विस पूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved