img-fluid

राज्यसभा से वॉकआउट करने का विपक्ष का व्यवहार बेहद गैर जिम्मेदाराना है – भाजपा सांसद जेपी नड्डा

  • February 13, 2025


    नई दिल्ली । भाजपा सांसद जेपी नड्डा (BJP MP JP Nadda) ने कहा कि राज्यसभा से वॉकआउट करने का विपक्ष का व्यवहार (Opposition’s behavior of walking out from Rajya Sabha) बेहद गैर जिम्मेदाराना है (Is extremely Irresponsible) ।

    राज्यसभा में गुरुवार को वक्फ संशोधन बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट पेश की गई, जिसके बाद विपक्षी दलों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने रिपोर्ट को एकतरफा बताते हुए वॉकआउट किया तो केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि ये व्यवहार गैर जिम्मेदाराना है। जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष ने आज सदन से वॉकआउट किया है, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि सुबह से ही सभापति ने विपक्ष को पूरी तत्परता के साथ अपनी बात रखने का मौका दिया। उन्होंने इस दौरान विपक्षी सदस्यों को उनके बिंदुओं और चिंताओं को चर्चा में लाने की पूरी स्वतंत्रता दी। कुछ विपक्षी सदस्यों ने नियमों का उल्लंघन किया, लेकिन सभापति ने बहुत दरियादिली दिखाते हुए उन पर कोई कार्रवाई नहीं की और केवल उन्हें चेतावनी दी।

    उन्होंने कहा कि पूरी चर्चा के दौरान यह बात साफ नजर आई कि विपक्ष का उद्देश्य चर्चा करना नहीं था। विपक्ष का असली उद्देश्य राजनीतिक दृष्टि से अपना प्वाइंट स्कोर करना था और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संसद में किसी भी चीज को डिलीट करने का कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। नड्डा ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि उनका व्यवहार बहुत ही गैर जिम्मेदाराना था और इसे निंदनीय होना चाहिए।

    उन्होंने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार देते हुए कहा कि यह राजनीति देश को कमजोर करने की साजिश है। विपक्षी दल इस समय देश के उन तत्वों के हाथ मजबूत कर रहे हैं जो भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इस बात को महत्वपूर्ण बताया कि विपक्ष के वॉकआउट को रिकॉर्ड पर आना चाहिए, क्योंकि यह देशद्रोही गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का एक तरीका बन गया है। जेपी नड्डा ने अंत में कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्ष आज उन लोगों के हाथ मजबूत कर रहे हैं, जो इस देश को खंडित करना चाहते हैं और उसे कमजोर करना चाहते हैं। उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए इसे देश के खिलाफ खड़ा होने वाली एक राजनीति बताया, जिसे पूरी तरह से नकारा जाना चाहिए।

    Share:

    ‘सनम तेरी कसम 2’ में दिखेंगे सलमान खान, मेकर्स ने दिया अपडेट

    Thu Feb 13 , 2025
    मुंबई: एक्टर हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) साल 2016 में रिलीज हुई थी. जो भले ही पर्दे पर फ्प रही हो, लेकिन इसने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. हाल ही में फिल्म को री-रिलीज किया गया और अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved