मनोरंजन

2021 में भी दर्शकों के मनोरंजन को तैयार OTT प्लेटफॉर्म, कई वेब सीरीज होंगी रिलीज

मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते नौ महीने में सिनेमाघरों कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, जिसके चलते बीता साल ओटीटी प्लेटफॉर्मों के लिये वरदान साबित हुआ है। साल 2021 में भी विभिन्न प्लेटफॉर्म दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश में जुट गए हैं। इस साल ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेफॉर्मों जैसे नेटफ्लिक्स और एमेजॉन प्राइम पर कुछ बहुप्रतीक्षित वेब कार्यक्रम पर्दे पर आने वाले हैं, जो इस प्रकार हैं। 

1. तांडव : एक्टर सैफ अली खान के चलते चर्चा में आए राजनीतिक नाटकीयता से भरे वेब सीरीज तांडव में दर्शकों को सत्ता के गलियारों की हलचल और उसे हासिल करने के लिए कुछ भी कर गुजरने की ललक से रूबरू कराया जाएगा। नौ एपिसोड के इस धारावाहिक के जरिए डायरेक्टर अली अब्बास जफर तथा एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया डिजिटल पर्दे पर डेब्यू करेंगे। यह वेब सीरीज 15 जनवरी को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।


2. द फैमिली मैन सीजन 2 : मनोज वाजपेयी स्टारर इस वेब सीरीज के मोस्ट अवेटेड दूसरे सीजन की शुरुआत 12 फरवरी को होगी। इस सीजन में वाजपेयी खुफिया अधिकारी श्रीकांत तिवारी तथा शारिब हाशमी का रोल कर रहे जेके तलपड़े के किरदार में बड़े और जानलेवा मिशन को अंजाम देते दिखाई देंगे। धारावाहिक का निर्देशन राजू निदिमोरू तथा कृष्ण डीके ने किया है। इस कार्यक्रम के जरिए दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार सामंत अक्कीनेनी डिजिटल पर्दे पर डेब्यू करेंगे।


3. असुर 2 : वूट सिलेक्ट पर रिलीज होने वाले धारावाहिक असुर 2 में एक्टर अरशद वारसी एक फॉरेंसिक विशेषज्ञ की भूमिका निभाते नजर आएंगे। मार्च में रिलीज हुए इसके पहले सीजन की बहुत चर्चा हुई थी।


4. जी-5 ऑरिजिनल पर अमित साध स्टारर जिद, विद्या बालन स्टारर शकुंतला देवी और विनय नांबियार की वेब सीरीज तैश रिलीज होगी। इसके अलावा जी-5 पर करन सिंह ग्रोवर स्टारर धारावाहिक कबूल है का दूसरा सीजन भी रिलीज होगा। इसके अलावा इस साल एमेजॉन प्राइम वीडियो पर मुंबई डायरीज 26/11, नेटफ्लिक्स पर बाम्बे बेगम्स रिलीज होगी।

Share:

Next Post

महाकवि गोपालदाज नीरज की जयंती पर सीएम शिवराज ने किया नमन

Mon Jan 4 , 2021
भोपाल। ‘कारवां गुजऱ गया, ग़ुबार रहेगा क़ायम’ ये शब्द है कविता पाठ के मंच का सरताज कवि गोपालदास नीरज के, जो सामान्य से लेकर गंभीर श्रोताओं-पाठकों के चहेते थे। आज सोमवार को कवि गोपालदास नीरज की जयंती है। उनका जन्म 4 जनवरी 1925 को हुआ था। उनकी जयंती पर मप्र के सीएम शिवराज ङ्क्षसह चौहान […]