पोर्टो प्रिंस। हैती (Haiti) की जेल में शुक्रवार को हिंसा के बाद 200 से अधिक कैदी (Prisoners) जेल तोड़कर भाग गए। साथ ही 25 कैदियों की मौत भी हो गई है।समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) की ओर से जारी की गई फोटोज में दिखाया गया है कि जेल के बाहर तीन लोगों के शव रखे हुए हैं और कुछ कैदियों को पकड़कर ट्रक के भीतर रखकर सैनिक (Soldiers) लेकर जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि क्रॉइक्स डेस बुक जेल (Croix des Buch Jail) की स्थापना साल 2012 में की गई थी। इसके निर्माण कार्य में कनाडा ने वित्तीय मदद देकर सहयोग किया था। इस जेल में कुल 872 कैदियों को रखने के क्षमता है। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved