विदेश

Oxford की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल फिर शुरू हुआ

लंदन। दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कहा कि ब्रिटिश रेग्युलेटर से हरी झंडी मिलने के बाद इसने कोविड-19 वैक्सीन का मानव परीक्षण एक बार फिर शुरू कर दिया है. मेडिसिन हेल्थ रेग्युलेटरी अथॉरिटी (MHRA) ने इसके सेफ होने की पुष्टि की है.

बतादें कि एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन में अपने अंतिम फेज के ट्रायल के दौरान मानव परीक्षण में शामिल एक वॉलंटियर के बीमार पड़ने पर आगे के ट्रायल पर रोक लगा दी थी. विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा है ,”इस तरह के बड़े परीक्षण में आशंका रहती है कि कुछ भागीदार अस्वस्थ होंगे और हर मामले का सावधानी पूर्वक मूल्यांकन कर सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।”

बयान में कहा गया है कि परीक्षण के तहत दुनियाभर में करीब 18,000 लोगों को यह टीका दिया गया है । परीक्षण में भाग लेने वाले व्यक्ति की गोपनीयता बनाए रखने की वजह से मरीज की अस्वस्थता के बारे में सूचनाओं का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, जोर दिया गया है कि वह अपने अध्ययन में सर्वश्रेष्ठ मानकों को अपनाते हुए भागीदारों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है और सुरक्षा को लेकर लगातार गहराई से मूल्यांकन किया जाएगा।जिसके बाद अब फिर उम्‍मीद जगी है कि कोरोना का सफल टीका जल्‍द ही दुनिया को मिलेगा।

Share:

Next Post

एडिशनल जनरल प्रबंधक के पदों पर जॉब ओपनिंग, सैलरी 240000 रु

Sun Sep 13 , 2020
रेल विकास निगल लिमिटेड, कानपुर ने एडिशनल जनरल प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल, सिविल) के पद पर पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 9-10-2020 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार […]