img-fluid

‘पाकिस्तान रुकने वाला नहीं है’, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने क्यों कही ये बड़ी बात

May 17, 2025

डेस्क: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (17 मई, 2025) को पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद को प्रायोजित करने का लंबा इतिहास है और यह देश मानवता के लिए खतरा बन गया है.

ओवैसी ने कहा, “केंद्र सरकार की ओर से कई देशों के दौरे पर भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक के सदस्य के तौर पर यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए उनके संदेश का मूल मंत्र होगा.” हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने पीटीआई-वीडियो के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के लंबे समय से निर्दोष नागरिकों की हत्या के बारे में दुनिया को बताना होगा.”

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का काफी दंश झेला है. हम सभी ने जिया-उल-हक के समय से लोगों का कत्लेआम देखा है.’’ हालांकि, ओवैसी ने कहा कि सरकार ने अभी तक उन्हें कूटनीतिक मुहिम के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है.


लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “भारत के साथ टकराव में पाकिस्तान की ओर से खुद को इस्लामी देश के रूप में पेश करने पर उसे आड़े हाथों लेना जरूरी है.” उन्होंने कहा, ‘‘यह बकवास है. भारत में करीब 20 करोड़ मुसलमान रहते हैं. यह भी बताना जरूरी है.’’

ओवैसी ने कहा, “भारत को अस्थिर करना, सांप्रदायिक विभाजन को उकसाना और देश के आर्थिक उत्थान को रोकना पाकिस्तान की अलिखित विचारधारा का हिस्सा है. यह हमेशा से पाकिस्तानी डीप स्टेट और उसकी सेना का मकसद रहा है.”

उन्होंने कहा, “भारत को पाकिस्तान की चाल बहुत पहले ही समझ लेनी चाहिए थी, जब उसने 1947 में अपनी आजादी के बाद जम्मू कश्मीर में कबायली घुसपैठियों को भेजा था. वे यह तमाशा तब से कर रहे हैं. वे कल भी ऐसा करते रहेंगे और रुकने वाले नहीं हैं. हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का धैर्य जवाब दे गया.’’ उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को हथियार, प्रशिक्षण और वित्तीय मदद देकर पाकिस्तान मानवता के लिए खतरा बन गया है.

Share:

  • Operation Sindoor: Will the ceasefire be broken? Know why Pakistan is scared about 18 May

    Sat May 17 , 2025
    New Delhi: There was a ceasefire between India and Pakistan on 10 May, but the statements made in the last 24 hours have heated up the atmosphere again, MPs in the Parliament of Pakistan have expressed the fear of a new attack from India. Bilawal Bhutto has made a big claim about the ceasefire, while Defense […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved