विदेश

पाकिस्तानः नवाज शरीफ के दामाद गिरफ्तार, पाक में बवाल, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा, मरियम


नई दिल्ली.पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज़ होने लगी है. रविवार को मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने बड़ी रैली का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ आई. अब रैली के एक दिन बाद ही विपक्ष पर एक्शन तेज़ हो गया है. सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के दामाद सफदर अवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (N) की नेता मरियम शरीफ ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सुबह-सुबह उनके होटल रूम में आई और दरवाज़ा तोड़कर सफदर को गिरफ्तार कर लिया. ये घटना कराची के होटल की है.

रविवार को पाकिस्तान के कराची में विपक्ष ने बड़ी रैली का आयोजन किया, जहां मरियम नवाज़ शरीफ का भाषण चर्चा का विषय रहा. मरियम ने रैली में इमरान खान को डरपोक, नालायक आदमी करार दिया और बात-बात पर सेना की आड़ में छुपने का आरोप लगाया. इसके अलावा मरियम शरीफ की ओर से इमरान खान पर भ्रष्टाचार, कोरोना संकट में फेलियर और साथ ही सेना के इशारे पर चलने का आरोप लगाया.

इमरान खान की सरकार के खिलाफ पिछले काफी दिनों से विपक्ष की गोलाबंदी जारी है, तमाम विपक्षी दल और कई अन्य संगठन एक होकर इमरान सरकार और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.

Share:

Next Post

ब्रिटेन की जनता को मिल जाएगा 2021 शुरू होते ही कोरोना का टीका

Mon Oct 19 , 2020
लंदन । ब्रिटेन (British) के वरिष्ठ मेडिकल प्रमुखों में शामिल एक विशेषज्ञ ने संकेत दिया है कि देश में कोविड-19 (corona vaccine) का टीका इस्तेमाल के लिए नए साल की शुरुआत में तैयार होने की उम्मीद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड के उप प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर सरकार […]