• img-fluid

    Paris Olympics: आज कांस्य पदक के लिए खेलेंगे लक्ष्य सेन, एथलेटिक्स में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

  • August 05, 2024

    पेरिस (Paris)। भारत (India) के लिए स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Star badminton player Lakshya Sen ) पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के 10वें दिन सोमवार को कांस्य पदक जीत सकते हैं। लक्ष्य को रविवार को पुरुष एकल वर्ग (Men’s singles category) के सेमीफाइनल मुकाबले में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वह अभी भी देश के लिए कांस्य पदक जीत सकते हैं। दूसरी तरफ अब तक एथलेटिक्स में भारत को निराशा मिली है और सोमवार को किरण पहल से महिला 400 मीटर और अविनाश साबले से पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।


    लक्ष्य के पास इतिहास रचने का मौका
    लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था और अब उनके पास ओलंपिक पदक जीतने वाला भारत का पहला पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बनने का सुनहरा अवसर है। लक्ष्य का सामना सोमवार को मलेशिया के सातवें वरीयता प्राप्त ली जी जिया से मुकाबला होगा। अगर वह इस मलेशियाई खिलाड़ी की चुनौती से पार पाने में सफल रहे तो देश को पेरिस खेलों का चौथा पदक दिला देंगे। भारत को बैडमिंटन में अब तक महिला वर्ग में पदक मिला है। लक्ष्य के पास ओलंपिक पदक विजेता बनने का अच्छा अवसर है।

    पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है…
    निशानेबाजी
    – स्कीट मिश्रित टीम (क्वालिफिकेशन): महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका (दोपहर 12.30 बजे से)
    टेबल टेनिस
    – महिला टीम प्री क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम रोमानिया (दोपहर 1.30 बजे बजे से)

    एथलेटिक्स
    – महिला 400 मीटर (पहला दौर): किरण पहल (हीट पांच) (दोपहर 3.25 बजे से)
    – पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज (पहला दौर): अविनाश साबले (हीट दो) (रात 10.35 बजे से)

    सेलिंग
    – महिला डिंगी रेस 9: नेत्रा कुमानन (दोपहर 3.45 बजे से)
    – पुरुष डिंगी रेस 9: विष्णु सरवानन (शाम 6.10 बजे से)

    बैडमिंटन
    – पुरुष एकल कांस्य पदक मैच: लक्ष्य सेन बनाम ली जी जिया (मलेशिया) (शाम 6.00 बजे से)

    कुश्ती
    – महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा- राउंड ऑफ 16 – निशा (शाम 6:30)
    – महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा-क्वार्टर फाइनल- निशा (शाम 7:50) (क्वालिफाई करने पर)
    -महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा-सेमीफाइनल-निशा (रात 1:10) (क्वालिफाई करने पर)

    Share:

    हमें नुकसान पहुंचाने वाले को भारी कीमत चुकानी होगी, इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दी धमकी

    Mon Aug 5 , 2024
    तेल अवीव। पश्चिम एशिया (West Asia) में तनाव चरम पर है और इस्राइल (Israeli) और ईरान (Iran) संघर्ष के मुहाने पर खड़े हैं। ऐसे वक्त में रविवार को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Netanyahu) ने दुश्मन देशों को धमकी (threatens) देते हुए कहा कि जो भी हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved