
ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार (Interim Goverment) के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि संसदीय चुनाव (Parliamentary Elections) फरवरी के मध्य में उत्सवपूर्ण माहौल में कराए जाएंगे। जुलाई चार्टर पर जनमत संग्रह भी संसदीय चुनावों के समय आयोजित किया जाएगा।
‘जुलाई चार्टर’ यूनुस की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय सर्वसम्मति आयोग ने तैयार किया गया है, जिसमें 84 सुधार प्रस्ताव शामिल हैं। यह चार्टर कई दलों से चर्चा के बाद तैयार किया गया, लेकिन इसमें पदच्युत प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग को शामिल नहीं किया गया था।
हालांकि बीएनपी ने शुरू में जनमत संग्रह पर आपत्ति जताई थी, बाद में उसने इसे चुनाव के साथ कराने का सुझाव दिया। वहीं, जमात-ए-इस्लामी और कुछ अन्य इस्लामी दल चाहते हैं कि जनमत संग्रह चुनाव से पहले कराया जाए। यूनुस समर्थित छात्र संगठन नेशनल सिटिजन पार्टी ने कहा कि चार्टर में असहमति की कोई जगह नहीं होगी, जिससे बीएनपी नाराज है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved