मनोरंजन

‘पाताल लोक’ ने असल में बदल दी ‘हथौड़ा त्यागी’ की जिंदगी, जानें क्‍या कहते है अभिनेता Abhishek Banerjee

नई दिल्ली। वेब सीरीज (Web series) ‘पाताल लोक’ (paataal lok) में हथौड़ा त्यागी का दमदार किरदार निभाने के बाद अभिनेता अभिषेक बनर्जी (Actor Abhishek Banerjee) की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। अब सीरीज के एक साल पूरे होने पर अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने इस बारे में बात की है।
अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) एक इंटरव्‍यू में ‘पाताल लेक’ में निभाए गए अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी सफलता में इस सीरीज का बड़ा योगदान है। अभिषेक ने बताया कि, ‘पाताल लोक के बाद वाकई जिंदगी बदल गई है। इससे पहले सभी मानते थे कि मैं एक कॉमिक एक्टर हूं लेकिन शो के बाद सभी ने मेरी ऐक्टिंग स्किल को नोटिस किया। अब लोग मुझे सीरियस एक्टर कहने लगे हैं।’
अभिषेक ने बताया, ‘कुछ लोग हैरान थे कि मैं हथौड़ा त्यागी का रोल कर सकता था क्योंकि बहुत कम लोग जानते हैं कि मैंने पहले ही अज्जी में डार्क किरदार निभाया था। मैंने हमेशा सोचा था कि ड्रामा मेरी खूबी है लेकिन क्योंकि मैंने जो कॉमिक रोल्स किए, वो बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गए और हर कोई मुझे ऐसे ही देखने लगा।’



‘पाताल लोक’ के बाद अपने किरदारों में आए बदलाव के बारे में बताते हुए अभिषेक बनर्जी बोले, ‘मुझे इस तरह के किरदारों में टाइपकास्ट होने से थोड़ा डर लग रहा था क्योंकि मुझे इसी तरह के ऑफर्स मिल रहे थे। लेकिन इस वेबसीरीज के लिए भगवान का शुक्रिया क्योंकि फिल्ममेकर्स अब मुझे अलग-अलग भूमिकाएं करने का मौका देने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही यह किरदार बहुत लोक्रप्रिय हुआ इसलिए मैंने लोगों की नजरों में भी अपनी उपस्थिति को इंजॉय करना शुरू कर दिया।’
बता दें कि अभिषेक बनर्जी के अलावा ‘पाताल लोक’ में जयदीप अहलावत, गुल पनाग, स्वास्तिका मुखर्जी, नीरज काबी मुख्य किरदार में नजर आए थे। यह वेब सीरीज बीते साल 15 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था। वेब सीरीज को अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया था। वहीं बात करें अभिषेक बनर्जी की तो उन्होंने स्त्री, ड्रीम गर्ल, अजीब दास्तांस जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में भी कई मजबूत किरदार निभाए हैं।

Share:

Next Post

UP में DDU जंक्शन पर Oxygen कंटेनर हुआ लीक, स्टेशन परिसर में मचा तहलका

Sun May 16 , 2021
चंदौली: पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर खड़ी ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर लदे लिक्विड कंटेनर से ऑक्सीजन लीक होने से स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मियों ने ट्रेन के साथ चल रहे टेक्निकल स्टाफ की मदद से ऑक्सीजन (Oxygen) के लीकेज (Leakage) को बंद किया. लीकेज बंद होने के […]