मनोरंजन

‘धाकड़’ की खराब कमाई का पायल रोहतगी ने उड़ाया मजाक, पोस्ट में कंगना के लिए अब कह डाली ये बात


मुंबई। कंगना रणौत की फिल्म ‘धाकड़’ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का जब ट्रेलर सामने आया था, तब लोगों ने उम्मीद जताई थी कि कंगना बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगी। लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा। फिल्म को दर्शकों का ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। वहीं, अब फिल्म की खराब शुरुआत पर पायल रोहतगी ने एक पोस्ट शेयर किया है। पायल कंगना के शो ‘लॉकअप’ में दिखी थीं, जिसमें वह रनरअप रहीं। शो से बाहर आने के बाद से ही पायल कंगना पर जमकर निशाना साध रही हैं और अब एक बार फिर ऐसा ही हुआ है।

पायल रोहतगी ने इंस्टाग्राम पर दो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। पहले स्क्रीनशॉट में कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ का कलेक्शन है, जिसके मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 50 लाख रुपये की कमाई की है। दूसरे स्क्रीनशॉट में मुनव्वर फारूकी नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा है, ‘दो भारत से आता हूं। पहला 1947 और दूसरा 2014 का। फ्रीडम ऑफ स्पीच’


इस पोस्ट के साथ पायल ने कैप्शन में कंगना रणौत पर निशाना भी साधा है। पायल ने लिखा, ‘दुख की बात है कर्मा किसी को नहीं छोड़ता है। जिसे 18 लाख वोट्स मिले ना उसने फिल्म का प्रमोशन किया और ना ही उसके बोट्स फिल्म देखने आए। सीता मां पर फिल्म बनाने वाली हैं कंगना जी और उसमें सीता मां का मजाक उड़ाने वाले को रोल भी देंगी क्योंकि उसे अपनी ऑब्जेक्टिविटी दिखानी है।’

गौरतलब है कि कंगना रणौत के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ का ग्रैंड फिनाले कुछ समय पहले ही हुआ था, जिसमें मुनव्वर फारूकी विनर घोषित हुए थे। इस शो में पायल दूसरे नंबर पर रही थीं और पायल को यही बात पसंद नहीं आई, जिसके बाद से ही वह मुनव्वर और कंगना पर निशाना साध रही हैं। इस शो की निर्माता एकता कपूर थीं। शो में पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, जीशान खान, सारा खान, निशा रावल जैसे कई सितारे बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे।

Share:

Next Post

कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों पर WHO की रिपोर्ट का मुद्दा दावोस में उठा सकता है भारत !

Mon May 23 , 2022
नई दिल्‍ली। वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) से पूरी दुनिया में लाखों लोगों की मौत हुई और अभी भी यह क्रम जारी है। इन मौतों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पिछले माह एक रिपोर्ट भी जारी की जिसमें पूरी दुनिया में कहां कितनी मौत हुई इसका खुलासा किया था। जिसमें भारत भी […]