
इसलिए घटा जांच का आंकड़ा…कल भी मात्र 680 लोग ही आए जांच कराने
इन्दौर। शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घटने का एक कारण टेस्ट घटना भी है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि लोग अब अपने परिवार या आसपास पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद फीवर क्लिनिक में जांच करवाने नहीं आ रहे हैं। अब ऐसे लोगों की जांच उनके घर पर ही जाकर की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग जो सैम्पल लेकर एमवाय की लैब में पहुंचाता है, उसके आंकड़ों में ही लगातार कमी आ रही है। कल मात्र 680 सैम्पल ही जांच के लिए भेजे गए हैं। नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार का कहना है कि पहले अधिकांश लोग जागरूकता के चलते अपनी जांच करवाने फीवर क्लिनिक पर आ रहे थे, लेकिन अब वे भी नहीं आ रहे हैं। जिस परिवार या किसी कालोनी में कोरोना मरीज निकलते थे तो उनके परिवार के लोगों को फीवर क्लिनिक जांच करवाने बुलाया जाता था या कई लोग स्वत: ही जांच करवाने आ जाते थे। अब ऐसे लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग उन्हीं के घरों पर टीम भेजेगा। वैसे राहत की बात है कि कल भी 226 मरीजों का जो आंकड़ा आया है वो कुल मरीजों की जांच का 12.57 प्रतिशत है। रविवार को यह प्रतिशत 8.70 पर था।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved