देश

लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों की अस्थियां लेकर जा रहे लोगों की मथुरा टोल पर झड़प

मथुरा। मथुरा (Mathura) के फरह इलाके में स्थित महुअन टोल प्लाजा (Mahuan Toll Plaza) पर किसानों ने हंगामा कर दिया. रविवार को भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के सैकड़ों लोगों ने टोल (Toll) पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद पूरे टोल को फ्री (Toll Free) कर दिया गया. साथ ही भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के लोगों ने हाइवे 2 को जाम(highway 2 jam) दिया. किसानों ने टोल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने टोल कर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया. पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाने की कोशिश की. काफी देर के बाद पुलिस ने किसानों का गुस्सा शांत कराते हुए जाम खुलवाया.



जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) कांड में किसानों की मौत के बाद अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही थी. रविवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के लोग मथुरा के महुअन टोल पर पहुंचे तो वहां टोल देने को लेकर उनकी बहस हो गई. इसी दौरान भाकियू नेताओं की टोल कर्मियों से झड़प हो गई. इसके बाद किसान आक्रोशित हो गए और उन्होंने वहीं पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जहां पर उनकी मांग थी कि जिस तरह से टोल कर्मियों ने भाकियू के नेताओं के साथ जो बदसलूकी है उसको लेकर वो खासे आक्रोशित हैं. वहीं टोल जाम करने की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को लगी तो स्थानीय थानां इंचार्ज सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई.
बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचले जाने से हुई उनकी मौत के बाद उनकी अस्थि कलश लेकर मथुरा यमुना में गोकुल बैराज पर विसर्जन करने जा रहे थे. आगरा के भाकियू जिला अध्यक्ष जब अपने काफिले के साथ मथुरा आ रहे थे तो महुअन टोल प्लाजा पर उनसे टोल बसूलने को लेकर कर्मचारियों से बहस हो गई. जिसके बाद जहां भाकियू के नेता बड़ी संख्या में टोल पर पहुंच गए. उन्होंने टोल कर्मियों के खिलाफ आंदोलन करते हुए हाइवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसान नेताओं ने टोल बूथ पर कब्जा कर लिया. किसान नेताओं ने आगरा से दिल्ली जाने वाले सभी बूथों को फ्री कर दिया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान अधिकारियों ने किसान नेताओं को समझाया. काफी देर बाद किसानों को समझाकर शांत किया जा सका.

Share:

Next Post

मथुरा के इस गांव में जिसने भी रखा करवा चौथ का व्रत वो हो गई विधवा!, जानिए मामला

Mon Oct 25 , 2021
मथुरा। देश भर में करवा चौथ (Karva Chauth) का त्योहार सुहागिनें हर्ष और उल्लास के साथ मनाती हैं. अपने पति की लंबी उम्र और स्वास्‍थ्य के लिए व्रत (fasting for long life and health) रखती हैं. शृंगार कर पूजा अर्चना(Worship and all) करती हैं और चांद के दिखने का इंतजार करती हैं, लेकिन एक गांव […]