देश मध्‍यप्रदेश

आसमान में दिखी रहस्यमी रोशनी, ट्यूबलाइट जैसी चमकीली चीज देख लोग हैरान

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों (many districts) में गुरुवार देर शाम आसमान में रहस्यमयी रोशनी (mysterious light in the sky) दिखाई दी। लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। ट्यूबलाइट जैली चमकने वाली (tubelight jelly glitter) इस चीज को देखकर लोग हैरान रह गए। हालांकि कुछ समय बाद यह रोशनी अपने आप गायब हो गई। यह नजारा बुरहानपुर धार, खरगोन, उमरिया, देवास समेत कई जिलों में दिखाई दिया।

बुरहानपुर के नेपानगर में गुरुवार शाम करीब 7.00 से 7.30 बजे के बीच आसमान में एक अजीब सी आकृति चमकती हुई दिखाई दी जिसे देखकर लोग दंग रह गए। इसी तरह की रोशनी धार, देवास और खरगोन जिले में भी देखी गई। उमरिया जिले के चंदिया में भी ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, मोबाइल से वीडियो बना लिया। कुछ लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया।


धार जिले के मनावर कस्बे के लोगों ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7.20 मिनट पर अनोखी रोशनी आसमान में देखी। शहनवाज शेख और अजय पाटीदार समेत कई लोगों ने इसे मोबाइल में कैद कर लिया। खरगोन जिले के बड़वाह के करण कुमरावत ने बताया कि वह केबल जोड़ने के लिए रतनपुर फाटे गया था। इसी दौरान आसमान में ट्यूबलाइट जैसी चमकने वाली यह लाइट दिखाई दी जिसे देखने के बाद उन्होंने दोस्तों को भी बताया। उन्होंने भी आसमान में यह नजारा देखा। काफी देर तक लंबी छड़ी की तरह अलग-अलग रंगों में चमकने वाली चीज देखकर इसे पहले सैटेलाइट का हिस्सा समझ रहे थे। यह नजारा करीब 10 मिनट तक दिखाई दिया।

इससे पहले 12 सितंबर 2022 को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों और करीब 10 महीने पहले एमपी समेत देशभर में इस तरह का नजारा दिख चुका है। इस रोशनी को किसी ने एलियंस बताया था, तो किसी ने उल्कापिंड। बाद में पता चला कि न तो ये कोई उल्कापिंड है और न ही ये कोई एलियन्स। आसमान में ट्रेन की तरह दिखने वाली यह चीज स्टारलिंक की सैटेलाइट है। इन सैटेलाइट्स की संख्या 46 या उससे ज्यादा होती है।

एक बार फिर आकाश में हुई यह घटना जनमानस की चर्चाओं में है। इस घटना का पूरा वीडियो नेपानगर के वेलफेयर सेंटर ग्राउंड निवासी धन्नजय ठाकुर ने अपने मोबाइल फोन से बनाया है। उन्होंने बताया कि रोशनी देखने में पहले टूटते तारे की तरह नजर आई। बाद में कुछ अजीब लगा तो परिवार के लोगों को बताया और अपने ही फोन से वीडियो बनाया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

BCM समूह के इंदौर समेत पांच शहरों में 45 ठिकानों पर आयकर का छापा

Fri Feb 3 , 2023
इंदौर (Indore)। आयकर विभाग (Income tax department) ने रियल एस्टेट कारोबारी बादलचंद मेहता (बीसीएम) समूह (Real estate baron Badalchand Mehta (BCM) Group) के इंदौर समेत पांच शहरों में करीब 45 ठिकानों पर छापमार कार्रवाई (Raids on 45 places) की है। गुरुवार को आयकर विभाग के 500 से अधिक अधिकारियों की अलग-अलग टीमें इंदौर में समूह […]