img-fluid

चेहरे के ये निशान वाले लोग होते हैं आराम पसंद, ऐसा होता है इनका स्‍वभाव

May 08, 2022

Samudrik Shastra: ऐसा अक्सर देखा गया है कि लोगों के स्वाभाव (nature) के बारे में उसके शारीरिक बनावट पता चल जाता है। अक्सर आपने दोहरी ठोड़ी यानी डबल चिन(double chin) वाले लोगों को देखा होगा। आइए जानते हैं ऐसे लोगों के स्वाभाव के बारे में।

सामुद्रिक शास्त्र (oceanography) के अनुसार ऐसी ठोड़ी यानी चिन वाले लोग बहुत ही आराम तलब (comfort call) तलब होते हैं। अगर इन्हें पूरा दिन काम या आराम में से एक चुनने को कहा जाये, तो ये आराम को चुनना पसंद करेंगे। इस कारण इन्हें जल्दी से सफलता(Success) भी नहीं मिलती। बहुत मेहनत के बाद ही इन्हें स्थायी रूप से सफलता मिल सकती है।



ये लोग खानपान के भी बहुत शौकीन होते हैं, लेकिन खान-पान पर सही नियंत्रण न करने के कारण और अपनी जीवनशैली को बहुत आरामदायक बनाने के कारण इनका वजन बढ़ जाता है। हालांकि ये लोग बड़े ही खुशमिशाज (happy mood) होते हैं और दूसरों के साथ भी खुशियां बांटने में विश्वास रखते हैं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करते है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।

Share:

  • Avinash Sable Record: भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने US में तोड़ा 30 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड

    Sun May 8 , 2022
    कैलिफोर्निया। भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट अविनाश साबले (Indian track and field athlete Avinash Sable) ने सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में साउंड रनिंग ट्रैक मीट (und running track meet) में इतिहास रचते हुए 1992 में 5000 मीटर श्रेणी में बहादुर प्रसाद द्वारा बनाए गए 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। साबले ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved