
Samudrik Shastra: ऐसा अक्सर देखा गया है कि लोगों के स्वाभाव (nature) के बारे में उसके शारीरिक बनावट पता चल जाता है। अक्सर आपने दोहरी ठोड़ी यानी डबल चिन(double chin) वाले लोगों को देखा होगा। आइए जानते हैं ऐसे लोगों के स्वाभाव के बारे में।
सामुद्रिक शास्त्र (oceanography) के अनुसार ऐसी ठोड़ी यानी चिन वाले लोग बहुत ही आराम तलब (comfort call) तलब होते हैं। अगर इन्हें पूरा दिन काम या आराम में से एक चुनने को कहा जाये, तो ये आराम को चुनना पसंद करेंगे। इस कारण इन्हें जल्दी से सफलता(Success) भी नहीं मिलती। बहुत मेहनत के बाद ही इन्हें स्थायी रूप से सफलता मिल सकती है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करते है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved