img-fluid

गर्मी के मौसम में आंधी-तूफान और बारिश का दौर… आज उत्तर-पश्चिम व मध्य भारत के राज्यों में अलर्ट

May 12, 2025

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) समेत उत्तर-पश्चिम भारत (North-West India.) के अधिकांश क्षेत्रों में अगले दो दिन आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने (Thunderstorms, rain and lightning) की संभावना बनी हुई है। इसके बाद इसमें कुछ कमी आ सकती है। बिहार समेत पूर्वी भारत के अधिकांश इलाकों में 15 मई तक लू का प्रकोप बना रह सकता है। इस दौरान पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में गरज के साथ बहुत भारी वर्षा हो सकती है और कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।


इन राज्यों में 17 तक लू की चेतावनी
आईएमडी ने 14 मई तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है। 15 मई तक पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय क्षेत्रों, 13 और 14 मई को झारखंड में भी भीषण गर्मी पड़ने के साथ ही गर्म हवाएं चल सकती हैं। 15-17 मई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 14-17 मई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और 17 मई को पश्चिमी राजस्थान में भी लू चलने के साथ आर्द्र मौसम की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार को झारखंड, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना।

ओडिसा में 19 जगह पारा 40 डिग्री के पास
ओडिशा के अधिकांश क्षेत्र भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। रविवार को राज्य में 19 जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। इनमें संभलपुर में सबसे अधिक 43.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमना रहा। राजधानी भुवनेश्वर में 40.7 डिग्री सेल्सियस पर पारा दर्ज किया गया। बालासोर, भद्रक, जाजपुर समेत 13 जिलों में सोमवार को भी भीषण गर्मी पड़ने और आर्द्र मौसम रहने की संभावना जताई गई है।

आगे बढ़ रहा दक्षिण-पश्चिम मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है। 13 मई के आसपास इसके दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह में आगे बढ़ने की बहुत संभावना है। इसके बाद से चार-पांच दिनों के दौरान यह दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ सकता है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान हरियाणा, गुजरात, झारखंड, तेलंगाना और असम में अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान की स्थिति बनी रही। इस दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश में भी अधिकांश क्षेत्रों में 30-60 किमी प्रति की गति से हवाएं चलीं। मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक में भी तेज हवाओं का प्रकोप बना रहा। पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, असम और त्रिपुरा में भी कई स्थानों अंधड़ के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई।

जम्मू-कश्मीर में कई जगह ओलावृष्टि
जम्मू-कश्मीर में के जम्मू संभाग के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली और बारिश व ओलावृष्टि दर्ज की गई। आंधी में कई जगह पेड़ उखड़ गए और टीन की छत्तें उड़ गईं। कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। राजोरी, कंडी बुद्धल क्षेत्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई। डोडा और रियासी में भी कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है। श्रीनगर के कुछ इलाकों में भी वर्ष हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। आगामी दिनों में मौसम लगभग साफ रहने के आसार हैं। इससे पारे में उछाल आएगा।

हिमाचल के साथ जिलों में अंधड़ का यलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग और कोकसर में बर्फबारी, जबकि कांगड़ा के पालमपुर, अटल टनल के आसपास और सिस्सू में बारिश हुई। इसके अलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई है। बिलासपुर, किन्नौर और कुल्लू के कुछ इलाकों में अंधड़ भी चला। अंधड़ से ढालपुर के दशहरा मैदान व माल रोड में सजी सैकड़ों दुकानों के दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अंधड़ से कई दुकानों के तंबू भी उखड़ गए। सोमवार को प्रदेश के सात जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में गर्जना के साथ बारिश और अंधड़ चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 13 मई के बाद मौसम में बदलाव आ सकता है।

Share:

  • अब चीन पर नहीं लगेगा 145 प्रतिशत टैरिफ अमेरिका ने 'ट्रेड डेफिसिट' कम करने पर डील फाइनल की

    Mon May 12 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) और चीन (China) के बीच ट्रेड डेफिसिट (Trade Deficit) को कम करने को लेकर डील फाइनल हो गई है. अमेरिकी (American) ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट (Treasury Secretary Scott Bessant) का कहना है कि उन्होंने चीन के साथ दो दिवसीय बैठकों के बाद एक समझौता किया है, जिससे अमेरिका को अपना व्यापार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved