• img-fluid

    मालिक को बचाने पालतू कुत्‍ते ने दे दी अपनी जान

  • August 28, 2021

    इडुक्की। वफादार पालतू कुत्ते की एक खबर केरल (Kerala) से आई है, जहां टॉमी (Tommy) नाम के कुत्ते (Dog) ने अपने मालिक और उसके परिवार की जान (save the owner) बचाई. केवल इतना ही नहीं मालिक की जान बचाने के लिए टॉमी (Tommy) ने अपनी जान कुर्बान कर दी.
    जानकारी के मुताबिक ये घटना केरल (Kerala) के इडुक्की (Idukki) जिले की है. टॉमी के मालिक सोमन (Soman) का घर एक गांव में है, जहां आसपास जंगल का इलाका है. सोमन ने सुरक्षा के नजरिये से अपने घर के चारों ओर कंटीले तार लगा रखे थे. एक रात हाथी ने सोमन के घर में घुसने की कोशिश की. हाथी ने कंटीले तार भी तोड़ दिए. जब टॉमी ने ये देखा तो उसने भौंकना शुरू कर दिया और हाथी पर अटैक कर दिया. मालिक के घर को बचाने के लिए टॉमी ने अपने से 10 गुने बड़े जानवर से पंगा ले लिया और उसके पैर में काट लिया.



    टॉमी ने हाथी के पैर में काटा तो उसने गुस्से में आकर टॉमी पर अटैक कर दिया. हाथी ने अपनी सूंड से टॉमी को उठाकर जमीन पर पटक दिया और उसके पेट में अपने नुकीले दांत घोंप दिए, जिससे टॉमी बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद भी घायल टॉमी ने हार नहीं मानी और अपने पंजे से हाथी की आंख पर हमला कर दिया, जिसके बाद हाथी वहां से चला गया. जब टॉमी का मालिक सोमन वहां पहुंचा तो उसने टॉमी को दर्द से कराहते हुए पाया. टॉमी को काफी चोट लगी थी जिस वजह से दूसरे दिन उसकी मौत हो गई.
    वफादार टॉमी ने अपनी जान गंवा कर अपने मालिक की जान बचाई. टॉमी के इस कारनामे की लोगों ने तारीफ की. टॉमी ने वफादारी की एक नई निशाल पेश की है.

    Share:

    फिल्मों में साइड रोल निभाकर भी सुपरहिट साबित हुए Deepak Tijori

    Sat Aug 28 , 2021
    अभिनेता दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) बॉलीवुड के शानदार और दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने 90 के दशक की कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता । दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) का जन्म 28 अगस्त 1961 को मुंबई में हुआ था। दीपक ने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved