
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में आज फिर इजाफा देखने को मिल रहा है. देशभर में पेट्रोल के दाम में 26-27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 29-31 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है. रविवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 95 रुपये प्रति लीटर के पार तो डीजल 86 रुपये प्रति लीटर के करीब हो गया है. दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.03 रुपये और डीजल का 85.95 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी तो परेशान है ही साथ ही पेट्रोल पंप कर्मियों का भी कहना है कि रोज़ाना बढ़ते दामों की वजह से उनकी बिक्री में भी कमी आई है.
पेट्रोल के दाम
डीजल के दाम
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved