img-fluid

MP में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये हुआ सस्ता

November 05, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने दीपावली के मौके पर पेट्रोल और डीजल पर वेट की दरों में चार फीसदी की कमी कर दी है। साथ ही डीज़ल पर डेढ़ रुपये तथा पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त कर में कमी की गई है। इस संबंध में गुरुवार को वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी। यह नई दरें गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात से लागू हो जाएंगी।

नई दरें लागू होने के बाद शुक्रवार से मध्य प्रदेश में अब पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत लगभग 107 रुपये तथा डीजल की कीमत लगभग 91 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। पेट्रोल की कीमत में 12 रुपये तथा डीजल की कीमत में 17 रुपये की कमी होगी। इससे पेट्रोल तथा डीजल की बढ़ी हुई कीमतें से आम जनता को राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी में कमी की है। इसके कारण प्रदेश में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 119 रुपये से घट कर 112 रुपये तथा डीजल की कीमत 108 रुपये से घट कर 95 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने केंद्र सरकार द्वारा जनहित में लिए निर्णय का स्वागत किया है। केंद्र सरकार के साथ कदम मिलाते हुए राज्य सरकार ने भी प्रदेशवासियों को और ज्यादा राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वेट की दरों में चार नवंबर की रात्रि से कमी करने का निर्णय लिया है, जिसके परिणाम स्वरूप शुक्रवार से पेट्रोल करीब 107 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91 रुपये प्रति लीटर मिलने लगेगा।

मप्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में की 4 फीसदी की कटौती, अतिरिक्त कर भी घटाया
मध्य प्रदेश सरकार ने दीपावली के मौके पर महंगाई से त्रस्त जनता को राहत प्रदान करते हुए पेट्रोल और डीज़ल पर लगने वाले वैट रेट में 4 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की है। इसके अलावा दोनों पेट्रो पदार्थों पर अतिरिक्त कर में भी कमी की गई है। यह दरें शुक्रवार, 05 नवम्बर से लागू होंगी। इसके बाद राजधानी भोपाल में डीज़ल के दाम 90.95 रुपये और पेट्रोल के दाम 106.86 रुपये पैसे प्रति लीटर हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने निवास से मीडिया के माध्यम से जारी संदेश में कहा कि प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए तमाम आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर वैट रेट में 4 प्रतिशत कटौती का फैसला लिया है। डीज़ल पर अतिरिक्त डेढ़ रुपये तथा पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त कर में कमी करने का भी निर्णय भी लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से केन्द्र सरकार द्वारा दी गई राहत के अतिरिक्त डीज़ल और पेट्रोल के रिटेल मूल्य में 7 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त कमी आएगी। इसी वित्तीय वर्ष के शेष माहों में अर्थात मार्च माह तक 1948 करोड़ रुपये की राज्य शासन के राजस्व में कमी होगी। जनता को इसका लाभ मिलेगा। इन निर्णयों से जहाँ 3 नवम्बर, 2021 को भोपाल में डीजल का खुदरा मूल्य 107 रुपये 90 पैसे प्रति लीटर था, वह घटकर 5 नवम्बर, 2021 को 90 रुपये 95 पैसे प्रति लीटर रह जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में 3 नवम्बर को पेट्रोल खुदरा मूल्य 118 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर था, वह 5 नवम्बर 2021 को 106 रुपये 86 पैसे प्रति लीटर हो जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आर्थिक तंगी से गुजर रहे प्रदेश के खजाने में कमी अवश्य होगी, लेकिन जनता को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।

अरुणाचल में भी पेट्रोल और डीजल की कम हुई कीमत
देश में दिपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्वाधीन केन्द्र सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी किये जाने के बाद बाद आज अरुणाचल प्रेदश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी राज्यवासियों को दीपावली का तोहफा दिया है। पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकार के अपने वैट में कमी करने की घोषणा की है।

अरुणाचल प्रेदश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार का निर्णय आम लोगों के लिए फायदेमंद है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने भी वैट को कम करने का निर्णय लिया है। पेट्रोल पर वर्तमान 20 प्रतिशत वैट को कम कर 14.50 प्रतिशत और डीजल पर लग रहे 12.50 प्रतिशत से घटाकर 07 प्रतिशत वैट कर दिया गया है।

अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा घटाई गयी वैट की दरें पांच नबम्वर की दोपहर 12 बजे से लागू होगी। इसकी जानकारी राज्य में मुख्यमंत्री खांडू ने अपने फेसबुक और ट्वीटर अकाउंट पर साझा की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्र में धूमधाम से मनाई गई दीपावली, घर-घर में हुई महालक्ष्मी की पूजा

    Fri Nov 5 , 2021
    – देर रात तक फोड़े गए पटाखे भोपाल। मध्य प्रदेश में गुरुवार को दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रदेशवासियों ने शाम को महालक्ष्मी का पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की और देर रात आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। लोगों ने अपने घरों को बिजली की रंगबिरंगी झालरों से आकर्षक तरीके से सजाया, वहीं शाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved