देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में धूमधाम से मनाई गई दीपावली, घर-घर में हुई महालक्ष्मी की पूजा

– देर रात तक फोड़े गए पटाखे

भोपाल। मध्य प्रदेश में गुरुवार को दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रदेशवासियों ने शाम को महालक्ष्मी का पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की और देर रात आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। लोगों ने अपने घरों को बिजली की रंगबिरंगी झालरों से आकर्षक तरीके से सजाया, वहीं शाम ढलने के बाद मिट्टी के दीयों से घरों को रोशन कर दिया।

राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में सुबह से दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया। लोगों ने मोबाइल पर एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। साथ ही महिलाओं के साथ घरों को सजाने और खरीदारी करने में जुटे रहे। बाजार में दिनभर रोशन देखने को मिली। खासकर मिठाई और आतिशबाजी की दुकानों पर भारी भीड़ रही। महिलाओं ने घरों में कई तरह पकवान बनाए और आंगन में लाल-गुलाबी, सफेद रंगों से रंगोली सजाई। शाम को सुख-समृद्धि दायिनी देवी महालक्ष्मी का घर-घर पूजन किया गया। इसके बाद आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। हालांकि, रात 10 बजे के बाद पटाखों पर प्रतिबंध था, लेकिन देर रात तक रंग-बिरंगी अनार, फुलझड़ी के साथ कई पटाखे फोड़े गए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

फिल्मी गीतों में दीयों की महिमा

Fri Nov 5 , 2021
फिल्मी गीतों में दीयों की महिमा – श्वेता गोयल दीपान्विता, दीपमालिका, कौमुदी महोत्सव, जागरण पर्व में आधुनिक काल की फिल्मों ने भले ही दीवाली के प्रसंग को भुला सा दिया है लेकिन पुरानी फिल्मों में बताया गया दीपक का महत्व आज भी उसी प्रकार से समाज को आलोकित किए हुए है, जैसा उन दिनों में […]