• img-fluid

    नर्सिंग की छात्रा को फार्मेसी के छात्र ने बनाया हवस का शिकार

  • February 15, 2021

    • लड़की की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया, आरोपी फरार

    भोपाल। निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढा़ई कर रही छात्रा की पहचान फार्मेसी छात्रा से हो गई। दोनों के बीच जब प्रेम-प्रसंग हो गया तो युवक ने छात्रा को शादी का झांसा देते हुए उसके साथ बलात्कार किया। पिछले दिनों जब उसने शादी करने से मना कर दिया तो छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिपलानी पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय युवती भोपाल के एक निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। वह जिस ग्रुप के कॉलेज में पढ़ती है उसकी ग्रुप के फार्मेसी कॉलेज में सुधांशू नाम का छात्र पढ़ता है। छात्रा होशंगाबाद के पास के जिले की रहने वाली है। जबकि युवक भी भोपाल के पिपलानी इलाके के भरत नगर में किराए के मकान में रहता है। एक ही परिसर में कॉलेज होने के कारण पिछले साल दोनों की दोस्ती हो गई थी। यह दोस्ती जल्द ही प्रेम-प्रसंग में बदल गई। नवंबर 2020 में सुधांशु ने छात्रा से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। कुछ दिन विचार के बाद छात्रा ने भी हामी भर दी। गत 2 नवंबर2020 को सुधांशु ने छात्रा को अपने किराए के घर पर बुलाया। यहां पर उसने छात्रा के साथ ज्यादती की। जल्द ही शादी कर लेने का झांसा देते हुए वह तीन महीने तक छात्रा का शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों जब छात्रा ने शादी के लिए दबाव डाला तो सुधांशु ने उसके किनारा करना शुरू कर दिया। उसने जब छात्रा का फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया तो एक दिन छात्रा उसके कमरे पर पहुंच गई। उसने शादी करने की बात कही तो सुधांशु ने शादी करने से मना कर दिया। उसके इनकार के बाद छात्रा ने कल पिपलानी थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

    वकील के घर किशोरी से बलात्कार
    शाहपुरा पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय पीडि़ता कक्षा आठवीं की छात्रा है। उसकी मां बंगलों में साफ -सफ ाई का काम करती है। जब उसकी मां काम पर जाती है, तो अपनी बेटी को भी साथ लेकर जाती है। बीती 10 फ रवरी को वह अपनी मां के साथ गई थी। तभी उसे अलमताश कॉलोनी में बंगले पर काम करने वाला आयुष उर्फ उत्तम उसे बहलाफु सलाकर अपने साथ एक वकील के घर में ले गया और उसके साथ ज्यादती की। वह वकील के घर में साफ -सफ ाई का काम करता है, और उस समय घर में वकील नहीं थे। कल पीडि़ता ने पूरा घटनाक्रम अपनी मां को बताया और थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया। पुलस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

    Share:

    ड्यूटी से लौट रहे टीटीई को एक्सयूवी ने रौंदा, मौत

    Mon Feb 15 , 2021
    पुलिस ने कार जब्त की, आरोपी चालक फरार भोपाल। छोला थाना क्षेत्र स्थित विदिशा रोड पर ड्यूटी से लौट रहे रेलवे के एक टीटीई को बीती रात 11:30 बजे तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने रौंद दिया। हादसे में टीटीई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved