बड़ी खबर

ठग सुकेश से जुड़े मामले में पिंकी ईरानी ने दायर की जमानत याचिका


नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर (Thug Sukesh Chandrashekhar) की कथित सहयोगी पिंकी ईरानी (Pinky Irani) ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) के समक्ष जमानत अर्जी दाखिल की (Files Bail Plea) है। कोर्ट ने जांच एजेंसी को नोटिस भेजा है। उसे दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था और तब से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


जमानत अर्जी के साथ संलग्न ईडी की रिमांड कॉपी के अनुसार पिंकी को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ बैठक की व्यवस्था करने के लिए 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।ईडी ने दावा किया है कि पिंकी को सुकेश चंद्रशेखर ने जैसलमेर में 74 लाख रुपये देकर जैकलीन से मिलने के लिए कहा था, जहां अभिनेत्री एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी। ईडी के रिमांड नोट में लिखा है कि सुकेश ने पिंकी को जेल परिसर के अंदर आने और मिलने के लिए एक व्हाट्सएप कॉल किया। पिंकी ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उसने कहा है कि ईडी हिरासत के दौरान उसे इस तरह के बयान देने के लिए मजबूर किया गया था।

ईडी हालांकि रिमांड कॉपी के अपने दावे पर कायम है। उनका कहना है कि वे जल्द ही दिल्ली हाई कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करेंगे। ईडी ने चार्जशीट में यह भी उल्लेख किया है कि पिंकी ने ही सुकेश को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज से मिलवाया था। ईडी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने पिंकी के खिलाफ पीएमएलए मामले में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। सूत्र ने कहा कि पूरक आरोपपत्र में सात अन्य लोगों के साथ उनका नाम आरोपी के रूप में होगा। यह आरोप लगाया गया है कि पिंकी जैकलीन के लिए महंगे उपहार चुनती थी और बाद में सुकेश चंद्रशेखर द्वारा भुगतान किए जाने के बाद उसे अपने घर छोड़ देती थी।

Share:

Next Post

एक बार फिर बढ़ी लोगों की चिंता, ओमिक्रॉन के नए स्‍ट्रेन BA.2 ने ली भारत में एंट्री

Mon Jan 24 , 2022
नई दिल्ली. भारत समेत दुनियाभर के कई देश कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) से जूझ रहे हैं. लेकिन हाल ही में आए ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट BA.2 ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. भारत (India) में इस सब-वैरिएंट के अभी तक 530 सैंपल्स मिल चुके हैं. अभी तक ब्रिटेन में […]