img-fluid

आदर्श मार्ग पर गड्ढे : ननि का टैंकर चलते-चलते दो टुकड़े हो गया

December 13, 2020

संत नगर। उपनगर में 2 वर्ष पूर्व ही वन ट्री हिल रोड पर बनाए गए आदर्श मार्ग में पड़ गए हैं बड़े-बड़े गड्ढे इन गड्ढों के कारण इस मार्ग पर रोजाना वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं शनिवार को सुबह 11.30 बजे नगर निगम का पेयजल टैंकर साधु वासवानी स्कूल के पास गड्ढों के कारण चलते-चलते दो टुकड़े होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना को लेकर जहां कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी नेता जगदीश सावले ने खूब हल्ला किया और आदर्श मार्ग में निर्माण के दौरान हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। जगदीश का कहना था कि जिस समय यह दुर्घटना घटित हुई अगर उस वक्त स्कूली बच्चे सड़क पर होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। उधर भाजपा नेता महेश खटवानी का कहना है कि नगर निगम का यह पेयजल सप्लाई टैंकर करीब 40 साल पुराना है इस टैंकर से समूचे बैरागढ़ में पानी की सप्लाई की जा रही है पुराना टैंकर होने के कारण वह बार-बार खराब हो जाता है इस बार भी धक्का लगने पर टैंकर का आगे का हिस्सा दो पहियों के साथ टूट कर अलग हो गया।

Share:

  • भाजपा कार्यकर्ताओं को बताई गई मोदी व शिवराज सरकार की उपलब्धियां

    Sun Dec 13 , 2020
    दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शाम को संत नगर। उपनगर में वार्ड क्रमांक 3, 4 व 5 भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शनिवार को साधु वासवानी कॉलेज में शुरू हुआ। कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया गया। वक्ताओं ने कहा कि घर-घर जाकर लोगों को संगठन की नीतियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved