
नई दिल्ली: बिहार चुनाव (Bihar elections) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि राजद का कोई उम्मीदवार मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित हो. लेकिन, राजद ने कांग्रेस पर बंदूक तानकर मुख्यमंत्री पद छीन लिया, यह सुनिश्चित करते हुए कि उसका उम्मीदवार ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होगा. पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के बीच भारी टकराव है.
विकसित बिहार, विकसित भारत की नींव है. जब मैं विकसित बिहार की बात करता हूं, तो मेरा मतलब बिहार के औद्योगिक विकास से है. बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोज़गार मिले. पीएम मोदी ने कहा कि आपके सपने ही हमारा संकल्प हैं. इस बार बिहार की जनता एनडीए को रिकॉर्ड मतों से जिताएगी और ‘जंगल राज’ के नेताओं को सबसे ज़्यादा कुचलने का रिकॉर्ड बनाएगी. एनडीए ने विकसित बिहार के लिए एक ईमानदार और दूरदर्शी घोषणापत्र दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि हर वादा, हर योजना बिहार के तेज विकास को समर्पित है. एक तरफ NDA का ईमानदार घोषणापत्र है, तो उधर जंगलराज वाले हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने अपने घोषणापत्र को भी झूठ का, छल-कपट का, लोगों की आंखों में धूल झोंकने का दस्तावेज बना दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा, बिहार में ही काम करेगा, बिहार का नाम करेगा. इसके लिए हमने आने वाले सालों में एक करोड़ रोजगार देने का ऐलान किया है और ये कैसे होगा इसका प्लान भी जनता जनार्दन के सामने रख दिया गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में मेड इन इंडिया बहुत उत्साह है. हमारा लक्ष्य है कि बिहार भी मेक इन इंडिया का केंद्र बने. इसके लिए हम हजारों लघु और कुटीर उद्योगों का नेटवर्क और मजबूत करेंगे. हमारी सरकार छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6,000 रुपये देती है. अब बिहार की नई एनडीए सरकार इसमें 3,000 रुपये और बढ़ाने वाली है. बिहार में पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए ‘बिहार दुग्ध मिशन’ की घोषणा की गई है. एक समय था, जब बिहार अपने लिए दूसरे राज्यों से मछली मंगवाता था.
ये एनडीए सरकार की नीतियों का नतीजा है कि अब बिहार दूसरे राज्यों को मछली बेचता है. हमारे लिए देश की सुरक्षा और देश की रक्षा करने वाले, दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण हैं. इस क्षेत्र से बहुत से साथी सेना और अर्धसैनिक बलों में हैं. हमारे सैनिक परिवार कई दशकों से वन रैंक, वन पेंशन की मांग कर रहे थे. मोदी जी ने गारंटी दी और उसे पूरा करके दिखाया.
बिहार के आरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस के नेता हमारी आस्था का अनादर करने में माहिर हैं. राजद के नेताओं ने प्रयाग कुंभ मेले को ‘फालतू’ कहा. कांग्रेस के एक ‘नामदार’ ने कहा कि ‘छठ महापर्व’ एक नाटक है. बिहार हमारी आस्था का अनादर करने वालों को कभी माफ नहीं करेगा. हमारी आस्था का अनादर करने वालों को बहुत कठोर सजा दी जानी चाहिए ताकि कोई फिर से ‘छठ महापर्व’ का अपमान करने की हिम्मत न कर सकें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved