बड़ी खबर

देश में बढ़ते कोरोना संकट को लेकर पीएम मोदी आज करेंगे तीन अहम उच्च स्तरीय बैठक

 

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona virus) की रफ्तार भारत (india) में थम नहीं रही है. कोरोना की दूसरी लहर ने कहर ढा रखा है. संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि कोरोना के दैनिक मामलों में भारत ने विश्व रिकॉर्ड (World record) तोड़ दिया है. गुरुवार को दुनिया के अंदर भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी बुरा असर पड़ रहा है. चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है. देश में ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी किल्लत हो गई है. हालांकि हालातों पर काबू पाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं तो स्थिति को देख सर्वोच्च न्यायालय भी इसमें शामिल हो गया है. दवाओं और ऑक्सीजन की कमी के मामले पर देश की शीर्ष अदालत ने स्वत: संज्ञान लिया है.

कोरोना पर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

देश के कोविड-19 की मौजूदा लहर से जूझने के बीच सुप्रीम कोर्ट आज भी इस मसले पर सुनवाई करेगा. बिगड़ते हालातों को लेकर गुरुवार को कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था और केंद्र से ऑक्सीजन की आपूर्ति, आवश्यक दवाओं की आपूर्ति, टीकाकरण की विधि एवं तरीके से लेकर लॉकडाउन घोषित करने के संबंध में जवाब मांगा था.

पीएम मोदी करेंगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग

देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लगातार बैठकों में जुटे हैं. एक बार फिर वह आज तीन प्रमुख बैठकें लेकर देश में हालात की समीक्षा करेंगे. कोरोना का सर्वाधिक खतरा झेल रहे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर वह रणनीति बनाएंगे.


भारत में गुरुवार को कोरोना ने दैनिक मामलों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. गुरुवार को देश में 3,14,835 कोविड-19 के नए मामले सामने आए, जो पिछले साल महामारी की शुरूआत के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी के साथ कुल मामले 1,59,30,965 हो गए. 15 अप्रैल से भारत में लगातार 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को 2,95,041 नए मामले सामने आए, 20 अप्रैल को 2,59,170 मामले, 19 अप्रैल को 2,73,510, 18 अप्रैल को 2,61,500, 17 अप्रैल को 2,34,692, 16 अप्रैल को 2,17,353 और 15 अप्रैल को 2,00,393 मामले सामने आए.

इस बीच, वायरस के कारण 2,104 और लोगों की मृत्यु हो गई, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,84,657 हो गई. यह लगातार दूसरा दिन है. जब देश में एक ही दिन में 2,000 से अधिक मौतें दर्ज की हैं. बुधवार को 2,023 मौतें हुईं, जो कि अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,29,142 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 1,78,841 संक्रमित लोग रिकवर हुए, जिसके बाद कुल रिकवरी 1,34,54,880 हो गई.

Share:

Next Post

महाराष्‍ट्र के पालघर कोविड अस्‍पताल में आग लगने से 13 मरीजों की मौत

Fri Apr 23 , 2021
पालघर। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच महाराष्‍ट्र (Maharastra)से आए दिन दुखद खबरें सामने आ रही है। यहां पालघर (Palghar)के वसई में एक कोविड-19 अस्पताल(Covid-19 Hospital) में बड़ा हादसा(Accident) हुआ। कोविड अस्पताल(Covid Hospital) में आग लगने से 13 मरीजों की मौत(13 patients died) हो गई है। वसई विरार नगर निगम ने इसकी जानकारी दी है। […]