
सूने सरकारी क्वार्टर के पीछे छिपकर रहता था
इंदौर। पुलिस (Police) ने कल एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया। बताया जा रहा है कि वह अकसर सरकारी क्वार्टर के पीछे भूत जैसा छुपकर रहता था, उसे सभी भूत बोलते थे।
उस पर मारपीट का आरोप था। कल संयोगितागंज पुलिस ने सीआरपीएफ सरकारी क्वार्टर के पास से आशीष पिता जीत कुमार को गिरफ्तार किया। आशीष पर कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। उसने साथियों के साथ मिलकर एक हत्या भी की थी। उसमें वह जेल से छूटकर आ गया। उसने कल पूछताछ में टीआई तहजीब काजी को बताया कि जिसकी उसने हत्या की वह उसे भूत बोलता था। बाद में सभी उसे भूत बोलने लगे तो वह भूत की तरह सरकारी क्वार्टर में छुपने लगा। बताया जा रहा है कि आशीष आदतन अपराधी है। पुलिस उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने वाली है। अभी उससे और भी मामलों में पूछताछ की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved