अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले में बम इंप्लांट (Amritsar Bomb Implant Case) करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि नशा तस्करी में जेल (Jail) में बंद गुरप्रीत सिंह गोपी और वरिंदर सिंह (Gurpreet Singh Gopi and Varinder Singh) के कहने पर उन्होंने आईईडी लगाया था। पुलिस ने पूछताछ में गोपी और वरिंदर ने खुलासा किया है कि आतंकी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा ने ही ड्रोन के जरिए आईईडी भेजा था, जिसको बोलेरो गाड़ी में IM प्लांट किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved