देश

दिल्‍ली के GTB अस्पताल में पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़, कैदी को लेकर हुए फरार

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल में गुरुवार को कैदी की मेडिकल जांच के लिए लाए पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने फायरिंग (Firing) कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई, जिसमें एक बदमाश मारा गया। मुठभेड़ (Encounter) के बीच कुलदीप उर्फ फजा नाम के अपराधी को बदमाश भगाने में सफल हो गए।


पुलिस के अनुसार, जितेंद्र मान उर्फ गोगी गैंग का सदस्य कुलदीप मान उर्फ फजा को पुलिस की तीसरी बटालियन की एक टीम गुरुवार दोपहर करीब 12.24 बजे जीटीबी अस्पताल में लेकर आई थी, जहां उसकी मेडिकल जांच होनी थी। अस्पताल में ही उसके कुछ साथियों ने अचानक पुलिस टीम पर गोलियां चलाई और कुलदीप को लेकर भागने लगे।

पुलिस ने आगे बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई, जिसमें एक बदमाश मौके पर मारा गया। जबकि कुलदीप को लेकर बदमाश भागने में कामयाब रहे।

कुलदीप के खिलाफ हत्या सहित 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके पांच साथी बदमाश स्कोर्पियो गाड़ी और बाइक पर सवार होकर आये थे।

Share:

Next Post

Facebook का ये बड़ा फीचर Twitter में आ रहा है, हो रही है टेस्टिंग

Thu Mar 25 , 2021
डेस्क। क्या Twitter भी अब फेसबुक की राह चल पड़ा है? दरअसल माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो फेसबुक जैसा ही है। फेसबुक पर जिस तरह किसी पोस्ट पर इमोजी के साथ रिएक्ट करते हैं उसी तरह का फीचर ट्विटर भी लाने की तैयारी में दिख रहा है। […]