इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शिक्षिका से गैंगरेप करवाने वाले कारोबारी के साथी को कल इंदौर लाएगी पुलिस

  • पिस्टल के साथ रायपुर पुलिस ने पकड़ा था, जेल में बंद आरोपी से करवाएंगे आमना-सामना

इंदौर। मांगलिया के फार्म हाउस (Manglia Farm House) में शिक्षिका पत्नी से गैंगरेप (teacher wife gang rape) करवाने और यातना देने वाले कारोबारी के साथी को कल शिप्रा पुलिस प्रोडक्शन वारंट (Shipra Police Production Warrant) पर रायपुर (Raipur) की जेल से लेकर आएगी। इसके बाद कारोबारी को भी जेल से लाकर दोनों का आमना-सामना करवाया जाएगा।

कुछ दिन पहले दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। शिप्रा थाना क्षेत्र (Shipra Police Station Area) में मांगलिया के एक फार्म हाउस में कारोबारी राजेश विश्वकर्मा अपने साथियों के साथ शिक्षिका पत्नी से रेप करवाता और वीडियो बनाता था। नहीं मानने पर उसको सिगरेट से दाग दिया जाता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिप्रा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर कारोबारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जो जेल में हैं, जबकि शिक्षिका ने पुलिस को बताया था कि कारोबारी ने उसके एक गुर्गे विपिन भदौरिया (vipin bhadauria) को उसको मारने के लिए रायपुर भेजा था।


इस सूचना के बाद ही वह इंदौर आई (Indore Eye) और रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस पर शिप्रा पुलिस ने रायपुर पुलिस (Raipur Police) से संपर्क कर विपिन को गिरफ्तार करवाया। चूंकि उसके पास लॉज से पिस्टल (pistol) मिली थी, इसके चलते रायपुर पुलिस ने उसके खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया था। इस कारण पुलिस उसे तब इंदौर नहीं ला सकी थी। वह रायपुर की जेल में था। एसडीओपी पंकज दीक्षित (SDOP Pankaj Dixit) ने बताया कि शिप्रा पुलिस को उसका प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड मिल गया है। कल शिप्रा पुलिस टीम उसे लेकर इंदौर आएगी। यहां केस के संबंध में उसके बयान लिए जाएंगे। यदि बयान में कोई फर्क आता है तो फिर जेल में बंद कारोबारी राजेश विश्वकर्मा को भी रिमांड पर लिया जाएगा और दोनों का आमना-सामना करवाया जाएगा, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।

Share:

Next Post

दुनिया में पहली बार रोबोट ने बगैर इंसानी मदद के सूअर की आंत के दो सिरों को जोड़ा

Sun Jan 30 , 2022
वाशिंगटन। दुनिया में पहली बार रोबोट ने बगैर इंसानी मदद के सूअर की आंत के दो सिरों को सफलतापूर्वक जोड़कर लेप्रोस्कॉपिक सर्जरी को अंजाम दिया है। अमेरिका के प्रतिष्ठित जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के स्मार्ट टिश्यू ऑटोनॉमस रोबोट (STAR) ने सूअर के एक टिश्यू पर इस सर्जरी को किया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, इंसान की तुलना […]