img-fluid

ब्लैकमेलिंग कर युवक से वसूली करने वाले पुलिसकर्मी निलंबित

January 30, 2022

  • एफआईआर दर्ज होते ही डीसीपी ने लिया एक्शन

भोपाल। महिला मित्र से बात कर रहे युवक को पकड़कर डरा धमकाकर रकम एंठने वाले एएसआई और आरक्षक को डीसीपी ने निलंबित कर दिया है। इस मामले में शनिवार को चूनाभट्टी पुलिस ने थाने में पदस्थ एक एएसआई और एक आरक्षक समेत तीन लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला भी दर्ज किया है। आरोप है कि तीनों ने पुराने चूनाभट्टी थाने के पास खड़े होकर महिला मित्र से बात कर रहे युवक पर अड़ी डाली थी। 6 हजार रुपये नकद लिए और 10 हजार रुपये एएसआई ने अपने एकाउंट में ट्रांसफ र करवाए थे। पीडि़त के मामा ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। शिकायत की जांच के बाद में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


पुलिस के मुताबिक बैरसिया निवासी अरूण पाराशर का भांजा गत 4 जनवरी को अपनी दोस्त को छोडऩे के लिए भोपाल आया था। शाम को वह चूनाभट्टी स्थित पुराने थाने के पास खड़े होकर बात कर रहा था। इसी दौरान दो पुलिसकर्मी और एक युवक उनके पास पहुंचे पुलिसकर्मी अकेले में खड़े होकर बात करने पर आपत्ति जताते हुए युवक को थाने लेकर जाने धमकी देने लगे। युवक माफ ी मांगने लगा तो पुलिसकर्मी उसे छोडऩे के लिए रुपयों की मांग करने लगे। मौके पर मौजूद सिविलियन युवक उनके बीच मध्यस्थता कर रहा था। युवक ने जेब में रखे 6 हजार रुपए पुलिस वालों को दे दिए और 10 हजार रुपए एएसआई रामसिंह के खाते में ट्रांसफ र कर दिए। अड़ीबाजी की बात युवक ने अपने मामा अरूण को बताई तो मामा ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की। आवेदन जांच के बाद एएसआई राम सिंह, आरक्षक नरेंद्र बघेल और सिविलियन व्यक्ति अभिषेक गुप्ता के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर लिया गया। केस दर्ज होने के बाद डीसीपी जोन-4 विजय खत्री ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Share:

  • राजधानी में बेखौफ हुए लुटेरे, चाकू मारकर सैलून संचालक को लूटा

    Sun Jan 30 , 2022
    बाइक, सहित मोबाइल और नकदी छीनकर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना भोपाल। राजधानी में बेखौफ लुटेरों ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चाकू मारकर एक सेलून संचालक से लूट कर ली। आरोपियों ने लिफ्ट के बहाने फरियादी को रोका था। कुछ देर पीडि़त की गाड़ी पर ही साथ घूमे और एक स्थान पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved